सरिसवा : बरकतें नेक रमजान का महीना मंगलवार के दिन से शुरू हो गया. इस दौरान बच्चे, बूढ़े और जवानों ने भी रोजे रखे. इस्लाम धर्म में चांद देखने के बाद बरकतें रमजान का महीना शुरू हो जाता है. इस महीने में रोजेदारों द्वारा अल्लाह ताला से सबों के लिए दुआ मग़फ़ेरत मांगते हैं. इसमें समाज का कल्याण हो, समाज में सभी लोगों के लिए यह महीना बरकत का महीना हो.
प्रखंड क्षेत्र के तिरूवाह इलाका में स्थित सेमरा मदरसा के हाफिज ने बताया कि यह रमजान का महीना बरकत का महीना है. इस महीने में नेक ईमान से रोजदार रोजा रखते हैं तो उन्हें अल्लाह पाक के द्वारा रहमत नाजिल होता है. इस महीने में तीस दिनों का रोजा रखा जाता है.
उसके बाद दूज के चांद दिखने के बाद ईद मनाई जाती है. इस वर्ष मई माह में माहे रमजान होने से रोजेदारों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा. फिर भी इस रमजान के महीने में सभी इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों के द्वारा रोजा रखा जा रहा है.