कई थानों की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता
Advertisement
चोरी की तीन बाइक के साथ तीन धराये
कई थानों की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता बेतिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मास्टर चाभी एवं अन्य उपकरण भी बरामद किये गये है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तीन बाइक बरामद किये […]
बेतिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मास्टर चाभी एवं अन्य उपकरण भी बरामद किये गये है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तीन बाइक बरामद किये गये है. हालांकि अभी इनके निशानदेहीं पर अन्य सदस्यों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. छापेमारी में मुफस्सिल पुलिस के अलावे नगर, मनुआपुल, मझौलिया व बानुछापर ओपी पुलिस भी शामिल है.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मनुआपुल ओपी क्षेत्र के तुनिया विशुनपुर निवासी हारून आलम, छोटा तुनिया के खुशी आलम और पतरखा के बृज कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी की तीन बाइक, लॉक तोड़ने वाला चाभी व अन्य सामग्री को जब्त किया गया. मामले में मनुआपुल ओपी प्रभारी संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मझौलिया के रेंबो स्कूल से चुरायी थी बाइक : बताया जाता है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के रैन्बो एकाडमी स्कूल से एक बाइक चोरी हुई थी. इस मामले में दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान तुनिया के हारूण आलम को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने बगलगीर खुशी आलम से चोरी की बाइक खरीद बिक्री का काम करता है. हारुन के निशानदेहीं पर खुशी आलम के घर छापेमारी की गई. जहां छिपाकर रखा गया बिना नंबर प्लेट के स्पलेंडर तथा एचएफ डिलक्स बाइक जब्त किया गया.
एचएफ डिलक्स बाइक पर बीआर बीआर 22 एडी 5502 नंबर अंकित था. इसी दौरान खुशी आलम से पूछताछ में पतरखा निवासी बृजकुमार चौधरी का नाम सामने आया तब पुलिस टीम ने वहां भी छापेमारी की. वहां से भी एक एचएफ डिलक्स बीआर 22 भी 9826 जब्त किया गया. यहां से बृजकुमार चौधरी के पास से पुलिस ने मास्टर की भी बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement