21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन को जंगली सूअर ने किया घायल

गौनाहा/मैनाटांड़ : थरूहट क्षेत्र के जंगल किनारे बसे बिरंची गांव के पास जंगली सूअर ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल वृद्ध महिला धोखराहा निवासी अलंग दास की पत्नी पतासो देवी बताई जाती है. जंगली सूअर के हमले में पतासो देवी के गर्दन में गंभीर चोट लगी […]

गौनाहा/मैनाटांड़ : थरूहट क्षेत्र के जंगल किनारे बसे बिरंची गांव के पास जंगली सूअर ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल वृद्ध महिला धोखराहा निवासी अलंग दास की पत्नी पतासो देवी बताई जाती है. जंगली सूअर के हमले में पतासो देवी के गर्दन में गंभीर चोट लगी है. परिजनों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद नरकटियागंज बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है. चौहाट्टा मुखिया गोविन्द महतो ने बताया कि इन दिनों जंगल किनारे से सटे गांवों में जंगली सूअर की चहलकदमी बढ़ गई है.

इधर, गौनाहा थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत के हरपुर गांव में भी जंगली सूअर का आतंक चरम पर है. इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जंगली सूअर के खौफ से लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर रात बीताने को मजबूर हो गए है. इसको लेकर वार्ड नंबर दस और ग्यारह के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार कुशवाहा और आदित्य कुमार ने बताया कि हरपुर गांव के ग्रामीण अनिरुद्ध पटेल, राधेश्याम साह, धर्मेंद्र पटेल, अमरेश पटेल व रजपति देवी सहित आधा दर्जन लोगों को जंगली सुअर ने घायल कर दिया. जिनका प्राथमिक उपचार गांव के ही निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है. वार्ड सदस्यों ने बताया कि घायलों के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें