बेतिया : लौरिया थाना के मरहिया स्थित मदरसा के समीप से जलसा के दौरान सात वर्षीय अपरहण कर लिया गया है. मामले में मरहिया निवासी मोहम्मद अताउल्लाह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गांव में हीं स्थित मदरसा में जलसा का आयोजन था. उस आयोजन में उनके भाई म़ समीउल्लाह के साथ उनकी भतीजी सात वर्षीय सदफ प्रवीण भी गयी हुई थी.
मोहम्मद समीउल्लाह शाम में जलसा के दौरान ही नमाज पढ़ने लगे. इसी बीच वह बच्ची गायब हो गयी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला हैं. म़ अताउल्लाह ने अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज छानबीन आरंभ कर दी गयी है.