10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालक समेत दो की मौत

ठकराहा : ठकराहा अवस्थित पीपी तटबंध पर ट्रैक्टर दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जाता है कि नवका टोला गांव के स्व. मंतोष तिवारी का एकलौता पुत्र विश्वास कुमार (15 वर्ष) एक ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था. अचानक ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर […]

ठकराहा : ठकराहा अवस्थित पीपी तटबंध पर ट्रैक्टर दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जाता है कि नवका टोला गांव के स्व. मंतोष तिवारी का एकलौता पुत्र विश्वास कुमार (15 वर्ष) एक ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था. अचानक ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. विश्वास अपने मां का एक मात्र सहरा था.

10 वर्ष पूर्व बीमारी की वजह से उसके पिता की मौत हो गयी. बेटे की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पुलिस मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ठकराहा पीएचसी लायी. जहां से कागजी कार्रवाई कर शव को थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मो. खलिल ने बताया कि इस घटना में मृतक की मां के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. इस घटना में मृतक की मां ने ठकराहां के सोहन तिवारी व उनके बेटे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच व अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के भतहवा में ट्रॉली से कुचल कर एक डेढ़ वर्षीय अबोध बच्चे की मौत हो गयी है उक्त बालक अपने नाना इस्माइल मियां के घर आया था. आज अपराह्न उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर थाना तरयासुजान निवासी शमशाद मियां अपने ससुराल आया था.

उसके साथ ही उसकी पत्नी व डेढ़ वर्षीय पुत्र इरफान आया था. इरफान अपने नाना के दरवाजे पर खेल रहा था कि तोरी लदा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था. इसी दौरान अबोध बालक अचानक ट्रॉली के पहिया के नीचे आ गया. जिस दौरान घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं मां, नाना, नानी एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. ठकराहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel