पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में अवैध संबंध को लेकर बेटे व भाभी के साथ मिलकर कलयुगी पति ने पत्नी को जलाकर मार डाला. घटना योगापट्टी थाने के पिपरा नौरंगिया गांव की है. मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी है. हालांकि, पुलिस शव बरामद नहीं कर पायी. आरोपों के मुताबिक आरोपियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
इस मामले में मृत महिला के भाई सिसवा कोडर थाना पहाड़पुर निवासी भिखारी ठाकुर ने योगापट्टी थाने में आवेदन देकर बहन गीता देवी की जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के पांच बच्चे हैं. एक को छोड़कर सभी बालिग हैं. आवेदन के अनुसार गीता देवी के पति नंदकिशोर ठाकुर की अपनी भाभी से नजदीकियां थी. इसका विरोध गीता देवी करती थी. भाभी का कोई पुत्र नहीं है. ऐसे में वह मृतका के पुत्र को ही अपना मानती थी. इसी का फायदा उठाते हुए नंदकिशोर ने पुत्र व भाभी के साथ मिलकर पत्नी को बीते 30 जनवरी को जलाकर मार डाला. इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में पति, उसके पुत्र, भाभी समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.