21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस स्कूल में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई तभी गिरी छत, हादसे में एक की मौत, दर्जनों घायल

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक चर्च में स्थित प्राइवेट स्कूल की छत गिर गयी. जिस वक्त ये घादसा हुआ स्कूल के क्लास रूम में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे. छत गिरने से क्लास में बैठे कई बच्चे जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिये एमजेके अस्पताल में भेजा गया. इलाज के दौरान […]

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक चर्च में स्थित प्राइवेट स्कूल की छत गिर गयी. जिस वक्त ये घादसा हुआ स्कूल के क्लास रूम में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे. छत गिरने से क्लास में बैठे कई बच्चे जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिये एमजेके अस्पताल में भेजा गया. इलाज के दौरान एक बच्चे के मौत की भी खबर है जिसकी एसपी जयंतकांत ने भी पुष्टि की है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही एसपी, सदर एसडीएम समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चूके हैं.

हादसा शहर के क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित निजी विद्यालय संत त्रलोईसिउस स्कूल में हुआ. स्कूल की बिल्डिंग की काफी पुरानी हो गयी थी. इसे साल 1957 में इसे बनाया गया था. वहीं, स्कूल प्रशासन पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लग रहा है. घटना के बाद एनडीआरएफ के मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दी है. वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली को खलबली मच गयी. बच्चों के परिजन स्कूल के साथ-साथ अस्पताल भी पहुंच रहे हैं.

एसपी ने बताया कि क्लास रूम में छत का एक बड़ा हिस्सा गिरा है, जिससे कई बच्चे घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में साक्ष्य को छिपाने की भी कोशिश की है जिनके ऊपर जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि घायल बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है ताकि, जल्द से जल्द उनको ठीक किया जा सके. स्कूल में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. छत गिरने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें