कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की दी गयी हिदायत
Advertisement
सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में विफल हुए, तो नपेंगे थानेदार
कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की दी गयी हिदायत ढीले और सुस्त पुलिस पदाधिकारियों की लगायी क्लास बेतिया : क्राइम मीटिंग के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जयंतकांत पूरे तेवर में दिखे. उन्होंने थानाध्यक्षों को हर हाल में क्राइम कंट्रोल का सख्त आदेश दिया. कहा कि अगर इसमें किसी तरह की कोताही हुई,तो थानेदारों […]
ढीले और सुस्त पुलिस पदाधिकारियों की लगायी क्लास
बेतिया : क्राइम मीटिंग के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जयंतकांत पूरे तेवर में दिखे. उन्होंने थानाध्यक्षों को हर हाल में क्राइम कंट्रोल का सख्त आदेश दिया. कहा कि अगर इसमें किसी तरह की कोताही हुई,तो थानेदारों को नाप दूंगा. इसलिए हर हाल में अपनी कार्यशैली सुधारें. साथ ही कहा कि अगर पर्व के समय साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने में विफल होने पर थानेदारों पर कार्रवाई होगी. एसपी ने ढीले व काम निपटाने में आलसी थानाध्यक्षों की जमकर क्लास भी लगाई. तथा कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का हिदायत दिया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे हैं.
एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की और कांड निष्पादन में तेजी लाने की हिदायत दी.अनसुलझे कांडों को सुलझाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. एसपी जयंतकांत ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी खुफिया तंत्र मजबूत कर अपराधिक वारदातों को रोकें. क्राइम मीटिंग में एएसपी शिवकुमार राव, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नरकटियागंज एसडीपीओ निसार अहमद सहित इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, अमानुल्लाह, सुशील कुमार यादव, संतोष कुमार,थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान,आरसी उपाध्याय, उपेन्द्र कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, विमलेन्दू कुमार, राजेश कुमार झा, विवेक कुमार जायसवाल, सीबी सिंह, ओपी चौहान, रत्नेश कुमार वर्मा, केएम गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, मुकेश वर्मा, आर रहमान, अवधेश कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार शर्मा,रणवीर कुमार झा, सूरज कुमार, रंजीत कुमार,राजमणि कुमार आदि मौजूद.
रात्रि गश्त बढ़ाएं
उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत दी कि थाना तक पहुंचने वाले लोगों की बातें न सिर्फ सुनी जाए वरन उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी हो. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे आम लोगों से मित्रवत व्यवहार करें तथा पुलिस पब्लिक बीच की खाई को पाटने में कारगर भूमिका निभाएं. पुलिस कप्तान ने कांड निष्पादन में तेजी लाने के अलावा विभिन्न मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया और कहा कि कोर्ट से कुर्की-जब्ती करने का आदेश मिलने पर इसे प्राथमिकता निपटाया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement