Advertisement
शराब तस्करों के हमले में तीन घायल
चनपटिया (बेतिया) : चनपटिया थाने की पोखरिया राय मुसहर टोली में शराब बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों व उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान तस्करों के 50 से अधिक समर्थकों ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार मां-बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की […]
चनपटिया (बेतिया) : चनपटिया थाने की पोखरिया राय मुसहर टोली में शराब बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों व उनके समर्थकों ने हमला कर दिया.
इस दौरान तस्करों के 50 से अधिक समर्थकों ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार मां-बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम व पुलिस वाहन को घेर लिया. उन्होंने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. तस्करों के हमले में पुलिस के तीन जवान घायल हो गये. बाद में पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपितों और घायल जवानों को लेकर तस्करों के घेरे से किसी तरह बाहर आयी.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि छापेमारी में पांच लीटर शराब बरामद की गयी है. छापेमारी में खलीफा मांझी, केदार मांझी, रमेश मांझी, हीरा मांझी, विनोद मांझी व बदरी मांझी के घरों के आसपास सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी. वहीं गिरफ्तार इंदल मांझी व उसकी मां सुशीला देवी को छुड़ाने की नीयत से करीब 50 लोगों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और क्षतिग्रस्त कर दिया.
तस्करों के हमले में पुलिस बल के मोतीलाल प्रसाद, नंदकिशोर पांडेय व महमद गुलफाम घायल हो गये. इनका इलाज पीएचसी में कराया गया. करीब 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इंदल मांझी व सुशीला देवी को जेल भेजने के साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement