30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली

पैर में लगी गोली, बैग लेकर फरार रामनगर-लौरिया रोड में बैकुंठवा स्थान के पास हुई वारदात बगहा : रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया. शिक्षक के दायें पैर में गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़ा और अपराधी उसका […]

पैर में लगी गोली, बैग लेकर फरार

रामनगर-लौरिया रोड में बैकुंठवा स्थान के पास हुई वारदात
बगहा : रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया. शिक्षक के दायें पैर में गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़ा और अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गये. घटना बैंकुठवा चौराहे के पास की है. घायल शिक्षक को राहगीरों ने रामनगर पीएचसी पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल शिक्षक संजय कुमार वर्तमान में नरकटियागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंबेदकरनगर सुगौली में कार्यरत है. मूल रुप से साठी निवासी तथा स्व. छठ्ठू साह के पुत्र संजय कुमार रामनगर में बेलागोला रोड पर किराये के मकान में रहते हैं.
संजय कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह एमडीएम के काम से लौरिया गये थे. शाम को जब वे लौट रहे थे तो बैकुंठवा चौराहा के पास अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जब वे नहीं रुके तो तीन में से एक युवक ने गोली चला दी जो उनके दाये पैर में लगी. गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर पड़े और अपराधी उनका कंधे में टंगा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में एक पासबुक के अतिरिक्त स्कूल से संबंधित कागजात थे. घटना की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस शिक्षक का बयान दर्ज कर पूछताछ कर रही है. रामनगर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच कर घायल से पूछताछ की. बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर शिक्षक को बेतिया के लिए रेफर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें