27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी के डॉक्टर समेत 10 कर्मियों के वेतन पर रोक

बेतिया : सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया का औचक निरीक्षण 24 अगस्त को किया था. इस दौरान काफी गड़बड़ी पायी गयी थी. साथ ही एक डॉक्टर व 10 स्वास्थ्य कर्मी कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये थे़ इन सभी के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया […]

बेतिया : सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया का औचक निरीक्षण 24 अगस्त को किया था. इस दौरान काफी गड़बड़ी पायी गयी थी. साथ ही एक डॉक्टर व 10 स्वास्थ्य कर्मी कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये थे़ इन सभी के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है.

सिविल सर्जन ने निरीक्षण प्रतिवेदन में कहा है कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश 12 बजे तक ड्यूटी पर थे. रोस्टर के विपरीत आरबीएसके डॉक्टर अपने चिकित्सीय कक्ष में उपस्थित थे. इसको लेकर डॉ ओमप्रकाश के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. अस्पताल तथा परिसर में गंदगी फैली हुई थी. जगह-जगह गंदा पानी जमा था.
सीएस ने इसके लिए पीएचसी प्रभारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को जिम्मेवार माना है. साथ ही प्रसव कक्ष में गंदगी से बदबू आ रही थी. इस पर सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई पर ध्यान दें. साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक माह जिला कार्यालय में उपलब्ध कराये. सीएस के निरीक्षण के दौरान 23 से 24 अगस्त तक एएनएम प्रभा कुमारी, आभा सिन्हा, नीलम कुमारी, शांति हेंब्रम, सुभांति कुमारी, पूनम कुमारी, गुडिया गुंजन, कर्मचारी नवल किशोर कुमार, लिपिक आदि अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये़ इन सभी का वेतन व मानदेय उक्त अवधि का अवरुद्ध किया गया है. निरीक्षण के क्रम में पायी गयी गंदगी व अनियमितताओं के निमित्त प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
हुई कार्रवाई
24 अगस्त के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक व कर्मियों पर सीएस ने की कार्रवाई
अस्पताल में गंदगी व व्याप्त अनियमितता को देख प्रभारी व प्रबंधक से किया जवाब-तलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें