पार्क निर्माण को लेकर मिल चुकी है प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति
Advertisement
पिउनीबाग में 54 लाख से होगा चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण
पार्क निर्माण को लेकर मिल चुकी है प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति जमीन को लेकर फंसा है पेच, नगर परिषद प्रशासन ने बेतिया राज से पार्क निर्माण कराने के लिए मांगी एनओसी सभापति ने बेतिया राज की जमीन के लिए डीएम से राजस्व परिषद से स्वीकृति दिलाने को लिखा पत्र बेतिया : शहर के पिउनीबाग में […]
जमीन को लेकर फंसा है पेच, नगर परिषद प्रशासन ने बेतिया राज से पार्क निर्माण कराने के लिए मांगी एनओसी
सभापति ने बेतिया राज की जमीन के लिए डीएम से राजस्व परिषद
से स्वीकृति दिलाने को लिखा पत्र
बेतिया : शहर के पिउनीबाग में 54 लाख की लागत से चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण होगा. पार्क निर्माण के लिए प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति भी मिल गयी है. लेकिन पार्क निर्माण का जमीन बेतिया राज का होने के कारण पेंच फंस हुआ है. नगर परिषद प्रशासन से पेंच को सुलझाने व बेतिया राज से पार्क निर्माण के लिए एनओसी दिलाने के लिए पहल शुरु कर दिया है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा,तो जल्द ही चिल्ड्रेन पार्क निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा. निर्माण कार्य शुरु भी हो जायेगा.
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि पार्क निर्माण के लिएडीपीआर की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. लेकिन बेतिया राज की जमीन होने के कारण राज से जमीन का अनापति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे को पत्र लिखा गया है.
पत्र में डीएम से राजस्व पार्षद से जमीन दिलाने की मांग गयी है. ताकि सार्वजिक हित में पिउनीबाग में पार्क का निर्माण हो सके. यहां बता दें कि पूर्व में नगर परिषद प्रशासन की ओर से बेतिया राज प्रबंधक से पार्क निर्माण के लिए अनापति पत्र मांगा गया था. लेकिन अब तक अनापति पत्र राज प्रबंधक की ओर से नहीं दिया गया. जिसको लेकर पार्क निर्माण नहीं हो पा रहा है. राज प्रबंधक की ओर से अनापति पत्र नहीं मिलने के कारण नप प्रशासन से अनापति पत्र दिलाने के लिए डीएम से पहल करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement