मझौलिया/सरिसवा : मोतिहारी-बेतिया एनएच 28 बी के जौकटिया तथा नानोसती के बीच में बोलेरो तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इनमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को लेकर एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पहुंचाया. हालांकि सूचना के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने के कारण लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. थानाध्यक्ष को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोतिहारी की तरफ से पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना अंतर्गत नरकटिया निवासी जयप्रकाश प्रसाद तथा श्याम लाल पटेल अपने बाइक से घर लौट रहे थे. इस क्रम में संतुलन खोने से बेतिया से आ रही बोलेरो में टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, अभिमन्यु कुमार सिंह, बिंदेश्वर राय समेत अन्य पुलिस वाले पहुंचकर एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पहुंचाए.
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ ओम प्रकाश कुमार ने दोनों को बेतिया रेफर कर दिया. बताते हैं कि डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेतिया एमजेके अस्पताल से पटना के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही जयप्रकाश पटेल की मौत हो गई. मृतक को पुलिस ने थाना पर लाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. वहीं गंभीर रुप से जख्मी व्यक्ति का इलाज मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में जारी है. मृतक के परिजन सूचना भेज दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. बोलेरो चालक फरार है.