बेतिया : जाली नोट तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 हजार के जाली नोट व मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार बैजनाथ सहनी नौतन थाने के दक्षिण तेल्हुआ मुजवनिया का रहनेवाला है. उसका एक पुत्र सीआरपीएफ का जवान है. एसपी जयंत कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी.
Advertisement
बेतिया में जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया : जाली नोट तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 हजार के जाली नोट व मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार बैजनाथ सहनी नौतन थाने के दक्षिण तेल्हुआ मुजवनिया का रहनेवाला है. उसका एक पुत्र सीआरपीएफ का जवान है. […]
बेतिया में जाली
नौतन में भारी मात्रा में दो हजार का नोट आया हुआ है. गुरुवार की रात में नौतन थाने के ललबगिया पुल के समीप छापेमारी की गयी. इस दौरान सीआरपीएफ बैजनाथ सहनी को दो हजार के 30 जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में बैजनाथ ने बताया है कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा से नोट ला रहा था.
उसने स्थानीय मार्केट में आमलोगों के माध्यम से चलाने की योजना बनायी थी. उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा कर रहे थे. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र प्रसाद, नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement