9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों पर पथराव, लाठीचार्ज में आधा दर्जन घायल

ग्रामीणों ने लगाया सीओ व मुखिया पति पर रिश्वत लेने का आरोप ग्रामीणों ने किया स्थानीय विधायक व सीओ का पुतला दहन बैरिया : अंचल क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत अंतर्गत पखनाहा उच्च विद्यालय के परिसर का अतिक्रमण हटा रहे प्रशासनिक पदाधिकारियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस क्रम में प्रशासन व पुलिस के […]

ग्रामीणों ने लगाया सीओ व मुखिया पति पर रिश्वत लेने का आरोप

ग्रामीणों ने किया स्थानीय विधायक व सीओ का पुतला दहन
बैरिया : अंचल क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत अंतर्गत पखनाहा उच्च विद्यालय के परिसर का अतिक्रमण हटा रहे प्रशासनिक पदाधिकारियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस क्रम में प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वे उग्र हो गये. प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्थिति बिगड़ते देख बल प्रयोग करना पड़ा. इस पूरे प्रकरण में जेसीबी चालक व ग्रामीणों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना से उग्र हुए लोगों ने सीओ पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए विधायक व सीओ का पुतला दहन किया.
जानकारी के अनुसार हाईस्कूल से अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने दल-बल के साथ हटाने गए थे. इस क्रम में प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा. आलम यह रहा कि प्रशासन जब दो चार व्यक्तियों का घर हटाया तो ग्रामीण एकत्रित होने लगे तथा जब प्रशासन का जेसीबी पक्के मकान पर चलाना शुरु किया, तब ग्रामीणों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा और जेसीबी चालक और प्रशासन पर पथराव करना शुरू कर दिये. जिससे जेसीबी चालक घायल हो गया. प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के उग्र रूप को देख नियंत्रण के दौरान बल प्रयोग का आदेश दिया. इस दौरान करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये.इसके बाद चालक जेसीबी हटाते हुए पखनाहा बाजार पहुंचा. जहां प्रशासन अतिक्रमण हटाने की जगह से हट गये. इसके बाद ग्रामीणों ने नौतन विधायक नारायण साह तथा अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद का पुतला भी दहन किया.
ग्रामीणों का आरोप था कि अंचलाधिकारी और स्थानीय मुखिया पति अनिल चौधरी यह जमीन सेटलमेंट कराने के लिए ₹बीस हजार प्रति व्यक्ति लिए हुए थे, जो सेटलमेंट नहीं करने के बजाए हम गरीबों का घर उजाड़ने चले आए थे. वही ग्रामीणों का कहना है कि जब हम सब अपना घर उजाड़ने से मना करने लगे तब प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया तथा जेसीबी से कुचलने की धमकी भी दी जा रही थी. इधर ग्रामीणों के अनुसार लाठीचार्ज के दौरान घायलों में नजमा खातून, मशरूम खातून, नसीमा खातून, अदालत मियां, खतना खातून का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें