30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में तीन की हुई गिरफ्तारी, भेजा जेल

बेतिया : शराब पीकर शादी समारोह में मजा करने का इरादा दो लोगों को महंगा पड़ा है. पुलिस दोनों गिरफ्तार कर हवालात में भेज दी है. जेल भेजे गये बानुछापर निवासी अशरफ हवारी व शनिचरी के बच्चा हचारी हैं. नगर व कालीबाग पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों […]

बेतिया : शराब पीकर शादी समारोह में मजा करने का इरादा दो लोगों को महंगा पड़ा है. पुलिस दोनों गिरफ्तार कर हवालात में भेज दी है. जेल भेजे गये बानुछापर निवासी अशरफ हवारी व शनिचरी के बच्चा हचारी हैं.

नगर व कालीबाग पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को पुलिस बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मंगलवार की शाम शहर के पावर हाउस चौक से शराब के नशे में मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया निवासी नेपाल राय को गिरफ्तार किया गया है. वही कालीबाग पुलिस छावनी से शराब पीकर बारात में जा रहे बुजुर्गों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में बानु छापर के अशरफ हवारी तथा शनिचरी के बच्चा हवारी का नाम शामिल है। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस तीनों को जेल भेज दी है.
बाइक सहित 126 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो गिरफ्तार : बेतिया
इंडो-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर नेपाल से भारी मात्रा में लाये जा रहे शराब के खेप को उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर जब्त कर किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर ली है. उनके पास से 180 एमएल का 96 बोतल विदेशी तथा 300 एमएल का 30 बोतल नेपाली सौंपी शराब जब्त किया गया है. टीम एचएफ डीलॉक्स एक बाइक भी जब्त की है. बाइक का नंबर बीआर- 22 जेड- 6324 बताया गया है. छापेमारी मंगलवार की शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेशड़ा पुल के समीप की गई. गिरफ्तार होने वालों में गोपलपुर थाना क्षेत्र के घोघा शुकुल टोला निवासी मोहित कुमार तथा कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा पक्की फुलवारी निवासी साहेब कुमार का नाम शामिल है. जबकि मुख्य कारोबारी चनपटिया थाना क्षेत्र के यादोछापर निवासी मिठ्ठू ओझा फरार बताया जाता है.
टीम उसकी तलाश कर रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की खेप को नेपाल से लाने वाले है. जिसे बेतिया में खपाने की योजना है. सूचना के आलोक में अधीक्षक ने उत्पाद सब इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम घटित की. टीम महेशड़ा पुल के समीप घात लगा कर बैठ गई. जैसे ही बाइक पर दो लोग शराब की बोतलों से भरे कॉर्टून के साथ आते दिखाई दिये. इसपर टीम ने उन्हें दबोच लिया. अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया है कि बाइक यादोछापर के मिठ्ठू ओझा की है. वे लोग मिठ्ठू के लिए काम करते हैं और उसे के कहने पर शराब लाया जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें