बेतिया : उधार मांगने गयी महिला से छेड़खानी के घटना को अंजाम दिया गया है. महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट कर उसे दो हजार नकद व सोने का लवंग लूट लिया गया. इस बार में पीड़िता ने बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गौचरी के रामबलि साह और उसकी पत्नी शेष बाला को आरोपी बनाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उससे पांच हजार उधार लिया था. जब अपना पैसा मांगने गयी तो छेड़खानी करने लगा. कपड़े भी फाड़ दिये.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिला से छेड़खानी, मारपीट
बेतिया : उधार मांगने गयी महिला से छेड़खानी के घटना को अंजाम दिया गया है. महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट कर उसे दो हजार नकद व सोने का लवंग लूट लिया गया. इस बार में पीड़िता ने बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गौचरी के रामबलि साह और उसकी […]
इस दौरान दो हजार नगद और सोने का लवंग भी लूट लिया. बलथर थानाध्यक्ष सी बी सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
जगह-जगह रखे हैं डस्टबिन पर कूड़ा तो फेकेंगे सड़क पर
सूबे के 27 शहरों में राष्ट्रीय स्तर का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है. अपना बेतिया भी इसमें चयनित है. इस सर्वेक्षण में टॉप सिटी में अपना जगह बनाने के लिए नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है. पहल अब शहरवासियों को भी करनी है. यह सर्वेक्षण चार हजार अंकों का होगा.
इसमें से 1200 अंक शहर की साफ-सफाई, कूड़ा उठाव व निष्पादन पर मिलेगा, जो जन सहयोग के बिना संभव नही हैं. ‘प्रभात खबर’ ने इसको लेकर मुहिम शुरू की है, आप भी इससे जुड़िए और शहर को टॉप सिटी में शामिल कराइये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement