17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की अगवानी को कटैया व पतिलार तैयार

समीक्षा यात्रा. योजनाओं का करेंगे शिलान्यास मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा में हुआ बदलाव, अब सात दिसंबर को नहीं आयेंगे नीतीश कुमार कटैया व पतिलार में तेजी से हो रहा है विकास कार्य बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास कार्या की समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. समीक्षा यात्रा […]

समीक्षा यात्रा. योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा में हुआ बदलाव, अब सात दिसंबर को नहीं आयेंगे नीतीश कुमार
कटैया व पतिलार में तेजी से हो रहा है विकास कार्य
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास कार्या की समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. समीक्षा यात्रा जिले के बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत से शुरू होगी. यहीं पर मुख्यमंत्री आम अवाम को संबोधित करेंगे. उसी मंच से रिमोट द्वारा 132 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद लौरिया के कटैया जाएंगे. वहां सात निश्चय योजनाओं का हाल जानेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम पहले सात दिसंबर को होना था, लेकिन अब इसके तिथि आगे बढ़ गई है. संभावना है कि सीएम 12 या 13 दिसंबर को जिले में आ सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने पहले ही जिले के वरीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंप दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अधिकारियों ने तैयारी पूरी होने की रिपोर्ट भी दे दी है. इधर कटैया एवं पतिलार में मुख्यमंत्री केसात निश्चय के योजनाओं का क्रियान्वयन भी तेजी से चल रहा है.
कटैया में हर घर को नल से जल योजना को मूर्त रुप देने एवं शौचालय निर्माण में तेजी आ गयी है. अधिकारियों के निगरानी में तकनीकि अधिकारी एवं कर्मी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में दिन रात एक किये हुए है. प्रखंड का कटैया पंचायत जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. डीडीसी, एसडीओ सहित कई प्रखंडों सहित लौरिया के बीडीओ बिजली विभाग के कर्मी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी यहां कैम्प कर रहे हैं. वाडोंर् में एक साथ नली गली योजना व शौचालय बनवाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू है.
सीएम के कार्यक्रम में बदलाव की सूचना मिली है. नयी तिथि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आयी है. यात्रा को लेकर तैयारी पूरी है और योजनाओं का क्रियान्वय जारी है.
डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम
सीएम करेंगे 90 यूनिट का उद्घाटन
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 158 लाख की लागत से यहां 2 यूनिट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 7250 लाख की लागत से 90 यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 5730 लाख की लागत से 89 यूनिट का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में बेतिया में 77 लाख की लागत से प्रेस क्लब का उदघाटन किया जाएगा. वहीं नवजात शिशुओं की देखरेख यूनिट का एमजेके कालेज परिसर में लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा थरूहट क्षेत्र में पुस्तकालय आदि के निर्माण कराए जाएंगे. जबकि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से सौर उर्जा चालित यूनिट के निर्माण कराए जाएंगे. जबकि सहकारिता विभाग के अधीन सेरहवा एवं नरवल पैक्स को दो-दो एमटी क्षमता के गोदाम दिए जाएंगे.
कटैया के वार्ड नंबर चार एवं छह
हो गये ओडीएफ घोषित
लौरिया प्रखंड का कटैया का वार्ड नंबर 4 एवं 6 पूर्व से हीं ओडीएफ घोषित हो चुका है. यहां हर घर को नल से जल देने की योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है. योजना के सामग्री के आपूर्ति कर्ता इंफोटेक के ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि कटैया का वार्ड नंबर 4 अल्पसंख्यकों एवं सामान्य लोगो की बस्ती व वार्ड 6 दलित बस्ती के 290 घरों को नल से जल देने की योजना अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें