9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारबाग में मार्च महीने में लगेगा रैक प्वाइंट

बेतिया : जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट आगामी नये वर्ष 2018 के मार्च से चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में लगेगा. इसके मद्देनजर रेल विभाग तैयारी में जुट गया है. विभागीय के निर्देश पर कुमारबाग में रैक प्वाइंट लगाने के लिए कार्य जोर-शोर से शुरू है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला […]

बेतिया : जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट आगामी नये वर्ष 2018 के मार्च से चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में लगेगा. इसके मद्देनजर रेल विभाग तैयारी में जुट गया है. विभागीय के निर्देश पर कुमारबाग में रैक प्वाइंट लगाने के लिए कार्य जोर-शोर से शुरू है.

विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 12 मई 2017 को बेतिया दौरे के क्रम में रैक प्वाइंट, छावनी ओवरब्रिज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया था.
इसके बाद से ही रेल विभाग ने रैक प्वाइंट निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इधर जानकारी मिली है कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह रैक प्वाइंट आगामी वर्ष 2018 के मार्च तक शुरू करना है. इस निर्देश पर विभागीय अभियंता रैक प्वाइंट के इस कार्य को जोर-शोर से पूरा करने में जुटे हैं. बताते हैं कि जिला मुख्यालय के स्टेशन से रैक प्वाइंट हटा दिये जाने के बाद बहुत हद तक सड़क जाम एवं प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी. साथ ही मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त इस जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर अन्य तरह की सुविधाएं बढ़ाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.
जानकारी के अनुसार वर्तमान स्टेशन के रैक प्वाइंट के स्थल पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों को दुरुस्त कर यहां उतरी हिस्से से भी प्लेटफार्म के सौंदर्यीकरण एवं विस्तार की योजनाओं को बल मिलेगा. ताकि उत्तरी हिस्से से भी प्लेटफार्म दो से होकर यात्रियों का आवागमन संभव हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें