दलसिंहसराय : थाना चौक के पास बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैंक से निकासी कर पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना उजियारपुर थाने के महिसारी गांव वार्ड 11 निवासी त्रिवेणी साह के पुत्र रौशन साह के साथ घटी. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाने की पुलिस को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित ने बताया कि वह एसबीआइ मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाले थे. इसमें से एक लाख रुपये अपनी जेब में व एक लाख रुपये अपने झोले में रख कर पैदल ही टेंपो पकड़ने के लिए थाना चौक के पास जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही थाना चौक के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये झोला समेत लूट लिये.
जब तक शोर मचाया तब तक अपराधी निकल चुके थे. इधर, समस्तीपुर के पटेल गोलंबर के निकट बुधवार को कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने पूर्व सैनिक से 70 हजार रुपये उड़ा लिये. पूर्व सैनिक पटोरी थाना क्षेत्र के रामनरेश सिंह हैं. इस संबंध में पूर्व सैनिक ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया है कि वे बाइक खरीदने के लिए मथुरापुर घाट स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे. 20 हजार रुपये एटीएम से निकाला था. रुपये को झोले में रख कर अपने भाई के साथ बाइक से आ रहे थे. किसी काम को लेकर प्रधान डाकघर में गये थे. वहां से