Advertisement
पीटर ने चढ़ाया प्रथम धर्माध्यक्षीय मिस्सा
बेतिया : ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च चुहड़ी में बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सबेस्टियन गोवियस के द्वारा प्रथम धर्माध्यक्षीय मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. मिस्सा पूजा को चढ़ाते हुए धर्माध्यक्ष ने अपने उपदेश में कहा कि एक न एक दिन सबका अंत होगा, मृत्यु सबको मिलेगी, लेकिन आज वर्तमान में जब हम जीवित हैं […]
बेतिया : ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च चुहड़ी में बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सबेस्टियन गोवियस के द्वारा प्रथम धर्माध्यक्षीय मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. मिस्सा पूजा को चढ़ाते हुए धर्माध्यक्ष ने अपने उपदेश में कहा कि एक न एक दिन सबका अंत होगा, मृत्यु सबको मिलेगी, लेकिन आज वर्तमान में जब हम जीवित हैं तो अपनी इस खूबसूरत जिंदगी को खूबसूरत कार्यों में लगाया जाए. लोगों की सेवा, जरूरतमंदों का सहारा बनने की कोशिश की जाए. हरेक इंसान को ईश्वर ने ज्ञान दिया है, प्रज्ञा दी है, कार्य करने की क्षमता भी भरपूर दी है.
बिशप ने कहा कि ईश्वर सब जनता है, वह कहता है जागते रहो और प्रार्थना करो, क्योंकि पता नहीं ईश्वर कब बुलायेगा. इसलिये हमे जागते रहना है और हर पल तैयार रहना चाहिए. हमें सच्चे मन से प्रभु में विश्वास रखना चाहिए क्योंकि प्रभु ही हमारा उदारकर्ता है, वही हमें मुक्ति देता है.
कलीसिया की नियमों का पालन करे और दूसरों की भलाई के लिए भी जिएं. पल्ली पुरोहित फादर फिनटन और फादर पकिया राज ने बिशप स्वामी के साथ संयुक्त रूप से मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. मिस्सा पूजा के उपरांत चुहड़ी पल्ली के सभी ईसाई लोगों ने बिशप स्वामी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर और स्वागत गान गाकर किया.
रोस मेरी, नीलम जेम्स, रानी, पूनम, फिलोमीना ग्रेगरी, शीला राकेश, मनीषा उत्तम, ज्योति जोसफ, मंजू पास्कल, मेरी राजू, जसिंता अंतूनी, सिस्टर नीलिमा, सिस्टर अजिता, सिस्टर सुधा, सिस्टर जुली, अमर सिंह, प्रताप डेनिस, सेंसिल ग्रेगोरी सहित उपस्थित लोगों ने नए बिशप स्वामी को बधाई दिये. वही सिस्टर ललिता के द्वारा बिशप स्वामी के आगमन पर गिरजाघर को काफी खूबसूरती से सजाया गया था. संगीत मंडली के सदस्यों के द्वारा मधुर संगीत से मिस्सा पूजा को भक्तिमय बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement