17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरूवाह क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे छह अधिकारी

बीडीओ, सीओ व बीइओ ने किया आवासन स्थल का निरीक्षण मझौलिया : प्रखंड के तिरूवाह स्थित डूमरी महनवा मध्य विद्यालय में छह प्रशिक्षु आइएएस पदाधिकारियों का दल पहुंचेगा और वे सभी इलाके की स्थिति का जायजा लेंगे. इन पदाधिकारियों के आवासन समेत उनके अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा बीइओडा. नंदनी ने लिया और आवासन की […]

बीडीओ, सीओ व बीइओ ने किया आवासन स्थल का निरीक्षण

मझौलिया : प्रखंड के तिरूवाह स्थित डूमरी महनवा मध्य विद्यालय में छह प्रशिक्षु आइएएस पदाधिकारियों का दल पहुंचेगा और वे सभी इलाके की स्थिति का जायजा लेंगे. इन पदाधिकारियों के आवासन समेत उनके अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा बीइओडा. नंदनी ने लिया और आवासन की व्यवस्था में लगे कर्मियों को कई जरूरी निर्देश दिया. उनके साथ बीडीओ जितेंद्र राम व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. इसके बाद पदाधिकारियों को लाने के लिए सीओ बेतिया रवाना हुए.
बीइओ ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से यहां की व्यवस्थाओं में जुटी हैं. पदाधिकारियों में चार पुरुष व दो प्रशिक्षु महिलाएं शामिल हैं. इनके आवासन एवं भ्रमण की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्यालय के दो मंजिले भवन में उनके ठहरने व उनके आवश्यकताओं के अनुरूप सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं. ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में प्रखंड व पंचायतों के कई प्रतिनिधि तथा सीआरसी के कृष्ण कुमार, एचएम अब्दुल बारी, जितेंद्र नाथ तिवारी, अफरोज अहमद, बबलू पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि सोनू राय, उपमुखिया हसमत अली, निक्की देवी, सुशीला देवी, आशा देवी, रामपुरवा महनवा के मुखिया रामलखन ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel