बेतिया: बहन के साथ जंगल गयी एक छात्रा के साथ वनकर्मी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि वनकर्मी वासुदेव मांझी छात्रा को खींच वन विभाग के गेस्ट हाउस में ले गया. सुरक्षाकर्मियों के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपित ने इसके बारे में कहीं बताने पर उलटे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.
मामला वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के पक्षी आश्रयणी, उदयपुर का है.
पीड़िता छात्रा अपनी शिकायत लेकर थाने गयी, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. मनुआपुल थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपनी बहन के साथ जा रही थी. इसी दौरान उदयपुर जंगल के चेक नाका नंबर तीन के समीप वनरक्षी बासुदेव मांझी खड़ा था. वह जबरन दोनों बहनों को खींच कर ले जाने लगे, लेकिन उसकी छोटी बहन हाथ छुड़ा कर भाग गयी. इसके साथ वनरक्षी उसे पकड़ कर वन विभाग के गेस्ट
छात्रा के साथ
हाउस में ले गये. वहां वन विभाग के सुरक्षाकर्मी बुनेली यादव, अलगु यादव, विजय यादव एवं एक अन्य के समक्ष ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच उसकी छोटी बहन की सूचना पर उसके परिजन भी वहां आ गये. परिजनों के आने के बाद वनरक्षी ने धमकी दी कि यदि यह बात कहीं कहने के लिए गयी, तो उसके एवं परिजनों के खिलाफ मुकदमा कर दिया जायेगा. इधर, शनिवार को पीड़िता इसकी शिकायत लेकर मनुआपुल थाने गयी. वहां उसे मामला बैरिया थाने का बता कर वापस भेज दिया गया. वहीं बैरिया पुलिस का कहना है कि उसके पास कोई शिकायत नहीं आयी है.
वन विभाग के गेस्ट हाउस में वारदात
बहन के साथ छात्रा गयी थी जंगल घूमने
छोटी बहन ने भाग कर परिजनों को दी सूचना
बचाने की गुहार लगाती रही पीड़िता
पीड़िता की मानें, तो वह खुद को बचाने के लिए मौके पर मौजूद वन सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. घटना के बाद सभी ने उसे और उसके परिवार के लोगों को खूब डराया. कहा कि उलटे मुकदमा कर देंगे. सभी ने डरा धमका कर इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी.