प्रतियोगिता . अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन
Advertisement
बनारस की रिया को दिल्ली की सौम्या ने किया चित
प्रतियोगिता . अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन नौतन : प्रखंड के खेल मैदान में गुरुवार को अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बिहार व यूपी के पहलवानों का जलवा रहा. दंगल का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद व जदयू नेता डाॅ हृदयनारायण प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस दंगल में बनारस, दिल्ली, मध्य […]
नौतन : प्रखंड के खेल मैदान में गुरुवार को अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बिहार व यूपी के पहलवानों का जलवा रहा. दंगल का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद व जदयू नेता डाॅ हृदयनारायण प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस दंगल में बनारस, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार सहित क्षेत्र के महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें बनारस की महिला पहलवान रिया को दिल्ली की सौम्या ने पछाड़ा. मध्य प्रदेश के बाबा नायक को बिहार बक्सर के मनु पहलवान ने पछाड़ा. जबकि कानपुर के मंगला पहलवान को बनारस के हरिहर पहलवान ने पछाड़ा.
वहीं गोरखपुर के अजय को मनु पहलवान बक्सर ने पराजित किया. गाजीपुर के बलवंत पहलवान ने योगापट्टी के रोबिन को पछाड़ा. वहीं बनारस के वकील पहलवान ने बलुआ योगापट्टी के मुकेश पहलवान को हराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता रिंकू यादव, समाजसेवी रामदेव पासवान, रामनाथ यादव, हरि पहलवान सहित पुलिस प्रशासन व अन्य का योगदान सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement