Advertisement
सत्याग्रह की माटी से हुंकार भरेंगे किसान, किसानी बचाने का लेंगे संकल्प
बेतिया : सत्याग्रह की माटी यानी भितिहरवा से किसान आज सोमवार को हुंकार भरेंगे. किसान व किसानी को बचाने के लिए संकल्प लेंगे. खेग्रामस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पूरे देश में चल रही किसान मुक्ति यात्रा शुरू की गयी है. यात्रा के माध्यम […]
बेतिया : सत्याग्रह की माटी यानी भितिहरवा से किसान आज सोमवार को हुंकार भरेंगे. किसान व किसानी को बचाने के लिए संकल्प लेंगे. खेग्रामस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पूरे देश में चल रही किसान मुक्ति यात्रा शुरू की गयी है.
यात्रा के माध्यम से किसानों को एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा, जिसमें खेत, किसानी व किसान को बचाने के लिए काॅर्पोरेट राज के खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. कारण कि काॅर्पोरेट घराने किसानों के साथ खेत मजदूरों को लूट रहे हैं.
उन्होंने चंपारण में चीनी मिलों के फामोंर् में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से आधा से भी कम मजदूरी देने की बात बताते हुए कहा कि चीनी मिले गन्ना किसानों का हर तरह से शोषण कर रही हैं. नीतीश सरकार बटाईदारों को किसान नहीं मान रही है. जबकि खेती की बड़ी जवाबदेही बटाईदार संभाले हुए हैं , उन्हें बाढ़ से बर्बाद फसलों का मुआवजा न देकर सरकार खेती को नष्ट कर रही है. दो हेक्टेयर से अधिक जमीन पर हुए फसल नुकसान का मुआवजा नहीं देने की सरकार की घोषणा भी खेती को बर्बाद करने वाली है.
उन्होंने कहा कि किसान मुक्ति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत दो अक्टुबर से सत्याग्रह भूमि चंपारण के भितिहरवा से हो रही है, जो मोतिहारी से सीवान होते उतर प्रदेश, उत्तराखंड तक जाएगी. जिसमें यूपी से वीएम सिंह, हरियाणा से योगेंद्र यादव ,प्रेम सिंह गहलौत, बिहार से राजाराम सिंह, पंजाब से रूल्दू सिंह , महाराष्ट्र से सांसद राजू सेट्टी , मध्य प्रदेश से विधायक डा़ॅ सुनीलम पुरुषोत्तम शर्मा , उत्तराखंड व अन्य राष्ट्रीय किसान नेता भाग लेंगे. भितिहरवा में नौ बजे सुबह से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा होगी. सभा के बाद किसान मुक्ति यात्रा वहां से प्रस्थान करेगी. जो नरकटियागंज, बेतिया होते मोतिहारी पहुंचेगी. वहां गांधी संग्रहालय मैदान में सभा के बाद यात्रा गोपालगंज होते सीवान पहुंचेगी.
इस किसान मुक्ति यात्रा की तैयारी में अखिल भारतीय किसान महासभा के इन्द्रदेव कुशवाहा , लालजी यादव, सुनील राव, एजाजुल गद्दी,शम्भु सिंह , अनिरूध्द पटेल , अखिलेशवर राव , उमेश कुशवाहा, रामप्रसाद गिरी , रामानंद पटेल , शे आजाद, अजय कुमार, सुनील जायसवाल व अन्य नेता जोर शोर से लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement