19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनरल स्टोर से प्रतिदिन मांगी 500 रुपये रंगदारी

बेतिया : शहर के नाजनीन चौक कंजर टोली में जेनरल स्टोर दुकान के मालिक से दो सगे भाईयों सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने प्रतिदिन 500 रुपये रंगदारी मांगी है. जब दुकानदार ने रंगदारी का विरोध किया,तो दुकान में घुसकर तोड़फोड व मारपीट की गयी. वही बानुछापर निवासी त्रिलोकी मिश्र ने घर में घुस कर कीमती […]

बेतिया : शहर के नाजनीन चौक कंजर टोली में जेनरल स्टोर दुकान के मालिक से दो सगे भाईयों सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने प्रतिदिन 500 रुपये रंगदारी मांगी है. जब दुकानदार ने रंगदारी का विरोध किया,तो दुकान में घुसकर तोड़फोड व मारपीट की गयी. वही बानुछापर निवासी त्रिलोकी मिश्र ने घर में घुस कर कीमती समान तोड़ने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है.

इस बावत जेनरल स्टोर दुकान के मालिक अकरम अली व मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी त्रिलोकी मिश्र ने नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अकरम अली ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने दुकान जेनलर स्टोर के दुकान पर था. तभी त्रिलोकी मिश्र अपने भाई पशुपति मिश्र व तीन-चार सहयोगियों के साथ दुकान पर आया. त्रिलोकी प्रतिदिन 500 रूपया शराब पीने के नाम पर रंगदारी की मांग करने लगा. जब विरोध किया,तो सभी आरोपी दुकान में घुस गये व मारपीट की. दुकान से निकाल देने की धमकी देते हुए फरार हो गये. उधर त्रिलोकी मित्र ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है
कि अकरम अली अपने भाई डब्लू मियां सहयोगी विक्की मियां व 6-7 अज्ञात लोगों के साथ गंज नंबर- 2 के बेबी खातून के घर पर आये. उस समय पीड़ित बेबी के दो बच्चे अंकित व गोलू के साथ था. आते ही सभी आरोपी घर में घुस गये. तोडफोड करते हुए टेलीविजन को तोड़ दिये व विरोध करने पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिये. इसी बीच पॉकेट से 1700 निकाल कर चलते बने. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
बेतिया : शहर के नाजनीन चौक कंजर टोली में जेनरल स्टोर दुकान के मालिक से दो सगे भाईयों सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने प्रतिदिन 500 रुपये रंगदारी मांगी है. जब दुकानदार ने रंगदारी का विरोध किया,तो दुकान में घुसकर तोड़फोड व मारपीट की गयी. वही बानुछापर निवासी त्रिलोकी मिश्र ने घर में घुस कर कीमती समान तोड़ने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है.
इस बावत जेनरल स्टोर दुकान के मालिक अकरम अली व मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी त्रिलोकी मिश्र ने नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अकरम अली ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने दुकान जेनलर स्टोर के दुकान पर था. तभी त्रिलोकी मिश्र अपने भाई पशुपति मिश्र व तीन-चार सहयोगियों के साथ दुकान पर आया. त्रिलोकी प्रतिदिन 500 रूपया शराब पीने के नाम पर रंगदारी की मांग करने लगा. जब विरोध किया,तो सभी आरोपी दुकान में घुस गये व मारपीट की. दुकान से निकाल देने की धमकी देते हुए फरार हो गये. उधर त्रिलोकी मित्र ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अकरम अली अपने भाई डब्लू मियां सहयोगी विक्की मियां व 6-7 अज्ञात लोगों के साथ गंज नंबर- 2 के बेबी खातून के घर पर आये. उस समय पीड़ित बेबी के दो बच्चे अंकित व गोलू के साथ था. आते ही सभी आरोपी घर में घुस गये. तोडफोड करते हुए टेलीविजन को तोड़ दिये व विरोध करने पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिये. इसी बीच पॉकेट से 1700 निकाल कर चलते बने. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
विवाद
दूसरे पक्ष ने घर में घुस कर कीमती सामान को तोड़ने व लूटपाट का लगाया आरोप
दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें