30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़‍के ग्रामीणों ने तोड़ा शौचालय

हंगामा. एक माह का दिया था समय, नौ माह के बाद भी नहीं हुआ भुगतान जगदीशपुर : ओडीएफ घोषित होने के नौ बाद माह बात भी शौचालय मद का भुगतान नहीं मिलने से शनिवार को रेखा सुंदरपट्टी गांव के ग्रामीण भड़क उठे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ने गांव में जमकर हंगामा किया. […]

हंगामा. एक माह का दिया था समय, नौ माह के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

जगदीशपुर : ओडीएफ घोषित होने के नौ बाद माह बात भी शौचालय मद का भुगतान नहीं मिलने से शनिवार को रेखा सुंदरपट्टी गांव के ग्रामीण भड़क उठे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ने गांव में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं गुस्साये ग्रामीणों ने हथौड़े से अपने निर्मित शौचालयों को भी तोड़ डाला. ग्रामीणों का गुस्सा यहीं नहीं शांत हुआ. सभी ने शौचालयों में लगे फाटक व शेफ्टी व अन्य सामान को भी ध्वस्त कर डाला.
कर्ज लेकर कराया था निर्माण: गुस्साये ग्रामीणों का कहना था कि चार माह पहले गांव को ओडीएफ घोषित किया गया था. उस समय अधिकारियों ने भारी दबाव देकर उनसभी ग्रामीणों से शौचालय बनवा लिया और एक माह के अंदर शौचालय मद की राशि खाते में आने की बात कही. लेकिन नौ माह बाद भी अभी तक भुगतान नहीं मिला है. जबकि इन लोगों ने साहूकारों से कर्ज लेकर शौचालयों का निर्माण कराया था. अब कर्ज देने वाले सर पर चढ़े हुए हैं और प्रखंड का चक्कर काटने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है.
शौचालय इनके जी-का जंजाल बन चुके हैं. ग्रामीणों में रेखा सुंदरपट्टी वार्ड 3 के नया बस्ती के निवासी लाभुक प्रयाग साह, इस महम्मद, सोना देवी, रंभा देवी, जोखू राम, बंधू राम, गोविंद, मुकेश सहनी, अकलू मुखिया, कोढ़ा सहनी, उमरावती देवी मुख्य रहे.
एक सप्ताह में भेज देंगे राशि :
नौतन के प्रखंड समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर राशि भेज दी जायेगी.
नौतन के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब शौचालय की राशि एक सप्ताह के अंदर भेज दी जायेगी.
ग्रामीणों ने खुद ही तोड़ डाला िनर्माण
अब शौचालय निर्माण के भौतिक सत्यापन का देना होगा शपथ पत्र
खास बातें
स्वयं सहायता समूह शौचालय निर्माण के लिए महिलाओं को करेगा प्रेरित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें