10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता के बिना जिंदगी की कल्पना बेमानी

सिकटा : बीडीओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता के बिना जिंदगी की कल्पना बेमानी है. यदि आप जागरूक हो और अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करें तो एक मिसाल बन जायेगा. श्री कुमार मुख्यालय स्थित किसान भवन में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित वार्ड सदस्यों की बैठक के दौरान बोल रहे थे. […]

सिकटा : बीडीओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता के बिना जिंदगी की कल्पना बेमानी है. यदि आप जागरूक हो और अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करें तो एक मिसाल बन जायेगा. श्री कुमार मुख्यालय स्थित किसान भवन में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित वार्ड सदस्यों की बैठक के दौरान बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यहीं है कि यदि वार्ड सदस्य जागरूक होकर मदद करें तो पंचायत के हर घर में शौचालय बन जायेगा. बीडीओ ने कहा कि सरकार प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के मद में 12 हजार रूपये की सहायता राशि देगी. इस दौरान शौचालय की निर्माण की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. शुरूआत के दिन परसौनी, सरगटिया, गौचरी, बेहरा और बलथर के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. कार्यालय सहायक अशीष ठाकुर ने बताया कि चार अगस्त को झखरा, बैशखवा, शिकारपुर, सिकटा, सिरिसिया और सूर्यपुर तथा 5 अगस्त को धनकुटवा, पुरैना, जगरनाथपुर, मसवास, सुगहा भवानीपुर और कठिया-मठिया पंचायत के वार्ड सदस्यों की बैठक होगी. जिसमें शौचालय निर्माण में तेजी लाने पर चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel