कवायद. वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे का होगा जीर्णोद्धार
बगहा : वाल्मीकिनगर वासियों का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.अब वो दिन दूर नहीं जब वाल्मीकिनगर क्षेत्र के लोग भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे. प्रकृति के गोद में बसा यह पर्यटनस्थल देश के महानगरों से जुड़ जायेगा और देश के कोने कोने से लोग वाल्मीकिनगर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचने लगेंगे.
वाल्मीकिनगर से हवाई यात्रा शुरू होने से न केवल वाल्मीकिटाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि इससे क्षेत्र का विकास भी होगा. सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है. हवाई यात्रा शुरू होने में लगे पांच दशक गंडक बराज के निर्माण के साथ ही वाल्मीकिनगर में हवाई अड्डा का निर्माण वर्ष 1964 में हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गंडक बराज के साथ हीं इसका उद्घाटन किया था. लेकिन तब से लेकर आज तक यहां से हवाई यात्रा शुरू नहीं हो सकी.
लेकिन अब वाल्मीकिनगर के लोगों को उम्मीद जगी है कि उनका सपना पूरा हो जायेगा.वाल्मीकिनगर स्थित हवाइ अड्डे की साफ सफाई एवं रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. 43 करोड़ 57 लाख 64200 रूपये के लागत से हवाई अड्डा परिसर में लाउंज का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर भी कर दिया गया है. कर्मचारियों के आवास के लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
मुख्यमंत्री की पसंदीदा जगह वालमीकिनगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा जगहों में से एक है.मुख्यमंत्री को जब भी समय मिलता है वे वाल्मिकीनगर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने जरूर आते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.वाल्मीकिनगर को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री कई बार वाल्मीकिनगर आए और जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद मुख्य सचिव इसके लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था. जो अब जमीन पर उतरता दिखायी दे रहा है.
लोगों को लगता है हवाई यात्रा की शुरुआत होने से बढ़ेगा रोजगार
हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वाल्मीकिनगर से कभी हवाई यात्रा शुरू होगी. लेकिन वे स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उनके प्रयास से यह सब संभव हो सका. हवाई यात्रा शुरू होते हीं वाल्मीकिनगर की पहचान पूरे देश में हो जायेगी.
राजू प्रसाद, वाल्मीकिनगर
वाल्मीकिनगर से हवाई यात्रा शुरू होने के बाद क्षेत्र का काफी विकास होगा. व्यवसाय के नए अवसर खुलेंगे तथा पर्याटकों के यहां आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
डॉ मृत्युंजय कुमार, बगहा
हवाई यात्रा शुरू होने से न केवल वाल्मीकिनगर बल्कि आस पास के क्षेत्र का भी विकास होगा.स्थानीय लोगों एवं व्यवसायियों को भी अन्य जगहों पर जाने में कम समय लगेगा.जिससे समय की काफी बचत होगी.
विरेंद्र सिंह , वाल्मीकिनगर
विधायक ने लगातार उठाया हवाई यात्रा का मुद्दा
वाल्मीकिनगर से हवाईयात्रा शुरू होने पर सबसे ज्यादा खुशी वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह को है. उनका कहना है कि वाल्मीकिनगर से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए वे कई बार मुख्यमंत्री से मिले थे. मुख्यमंत्री के वाल्मीकिनगर प्रवास के दौरान भी वे लगातार इस बात को उठाते रहें. उन्होंने 13 जनवरी 17 को बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उक्त मांग के संबंध में स्मरण कराया था.
