बेतिया : शहरी क्षेत्र के टाउन थ्री फीडर क्षेत्र में आज दिन में छह घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 28 बी की सड़क चौड़ीकरण के कारण यह विद्युत आपूर्ति ठप करना जरूरी है.
Advertisement
आज दिन में छह घंटे ठप रहेगी बिजली
बेतिया : शहरी क्षेत्र के टाउन थ्री फीडर क्षेत्र में आज दिन में छह घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 28 बी की सड़क चौड़ीकरण के कारण यह विद्युत आपूर्ति ठप करना जरूरी है. विद्युत आपूर्ति दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक बाधित की […]
विद्युत आपूर्ति दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक बाधित की जायेगी. ऐसे में इस एनएच के सटे फीडर थ्री के इलाके इससे प्रभावित होंगे. शुक्रवार को इस इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पदाधिकारियों ने बताया कि यह बिजली आपूर्ति की बाधा सड़क चौड़ीकरण के कारण उत्पन्न होगी. कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पूर्व से स्थापित विद्युत पोलों के स्थान परिवर्तन को लेकर इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप कर कार्य कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एनएच 28बी के सटे फीडर थ्री के इस इलाके में बाजार समिति, न्यू बस स्टैंड, स्टेशन चौक, सुप्रिया रोड, छावनी, मिर्जा टोली होते हुए मनुआपुल के जेल तक शामिल है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के उतरवारी पोखरा, दरगाह मोहल्ला, नुनियारटोला व लालबाजार के कुछ भाग इस विद्युत ठप होने से प्रभावित होंगे.
श्री कुमार ने बताया कि इन दो दिनों में बाधा केवल दिन के 10 बजे से दोपहर के तीन बजे तक ही होगी. इसके बाद जहां तक कार्य होगा वहीं काम रोककर शुक्रवार को हर हाल में दोपहर के तीन बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बाधित समय के कार्यों को पहले ही निपटा लें, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो.
शुक्रवार को बाधित होगी फीडर
थ्री के इलाके में बिजली
दिन में 10 से दोपहर के तीन बजे तक तक प्रभावित होगी आपूर्ति
एनएच-28 के चौड़ीकरण के दौरान पोलों का बदला जायेगा स्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement