21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा से फरार रेल डकैती कांड का आरोपित गिरफ्तार

बेतियाः मंडल कारा से फरार रेल डैकती का आरोपित कृष्णा राम को बैरिया पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा. गिरफ्तार कृष्णा राम पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव का रहने वाला है. हथियार के बल पर बगरी हॉल्ट के समीप ट्रैन डकैती करने के मामले में वह काफी दिनों से बेतिया […]

बेतियाः मंडल कारा से फरार रेल डैकती का आरोपित कृष्णा राम को बैरिया पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा. गिरफ्तार कृष्णा राम पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव का रहने वाला है. हथियार के बल पर बगरी हॉल्ट के समीप ट्रैन डकैती करने के मामले में वह काफी दिनों से बेतिया मंडल कारा बंद था.

डीएसपी मुख्यालय नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा राम बैरिया थाना क्षेत्र में आया हुआ है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर गांव के समीप से उसे गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार जेल से 28 जनवरी को दो कैदी फरार हो गये थे. इसमें कुख्यात लाल बिहारी राम व कृष्णा राम था. इसको लेकर नगर थाना में दोनों फरारी कैदी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस अभियुक्त को पकड़ने में बैरिया थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अहम भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें