28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनपटिया थाने को उड़ाने की दी धमकी

बेतिया/ चनपटिया : बेखौफ अपराधियों ने बेतिया पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल पर एसएमएस भेज कर चनपटिया थाना उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थाने के मुख्य गेट से लेकर परिसर तक अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं किसी भी आपात […]

बेतिया/ चनपटिया : बेखौफ अपराधियों ने बेतिया पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल पर एसएमएस भेज कर चनपटिया थाना उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थाने के मुख्य गेट से लेकर परिसर तक अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं किसी भी आपात व गंभीर स्थिति से निबटने के लिए बेतिया से चनपटिया एंटी लैंड वाहन को भेजा गया है. वहीं थाने में आने-जाने वालों

चनपटिया थाने को…
पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ हीउनका नाम-पता रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है. धमकी के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी सख्ते में हैं. उधर एएसपी महम्मद कासिम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को एसपी के मोबाइल पर तीन बजे दिन में मोबाइल नंबर- 727733303 से एसएमएस आया. एसएमएस भेजनेवाले अपराधियों ने चनपटिया थाने को उड़ाने की बात कही है. एसपी कार्यालय की तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त आरक्षी मुन्ना कुमार ने इस मैसेज की बाबत वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. एसएमएस भेजनेवाले अपराधी ने डाॅयरेक्टर अशोक यादव, सुनील यादव, लड्डू यादव तथा उपेंद्र यादव के हवाले से चनपटिया थाना को उड़ाने की धमकी दी है.
धमकी के मद्देनजर जिला पुलिस कंट्रोल से वितंतु संवाद के माध्यम से चनपटिया थाने को एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. मैसेज मिलते ही थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रात में विशेष चौकसी बरती जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा का कहना कि धमकी भरे एसएमएस भेजनेवाले की पहचान उजागर करने में पुलिस लगी हुई है.
फिलहाल थाना की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर में सशस्त्र जवानों की तैनाती की गयी है. थाना के सभी पदाधिकारियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गयी है.
एसपी के मोबाइल पर आया एसएमएस
धमकी के बाद थाने की बढ़ायी
गयी सुरक्षा
अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मी किये गये तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें