17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों ने रेल रोक जताया गुस्सा

विरोध. बेतिया में बिहार बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने िकया मार्च इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में धांधली को ले आइसा व एआइएसएफ ने शहर में निकाला विरोध मार्च, किया सड़क जा बेतिया : इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में व्याप्त धांधली के खिलाफ आइसा एवं एआइएसएफ ने गुरुवार को बिहार बंद के आहृवान के साथ शहर में […]

विरोध. बेतिया में बिहार बंद को लेकर विभिन्न संगठनों ने िकया मार्च

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में धांधली को ले आइसा व एआइएसएफ ने शहर में निकाला विरोध मार्च, किया सड़क जा
बेतिया : इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में व्याप्त धांधली के खिलाफ आइसा एवं एआइएसएफ ने गुरुवार को बिहार बंद के आहृवान के साथ शहर में विरोध मार्च निकाला.
इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर सड़क जाम किया और बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेल यातायात को भी बाधित किया. अभिमन्यु राव चंदन राव, नरेंद्र सिंह, संतोष यादव, नवनित राय, ऋषि चौधरी, रामबाबू कुमार, विक्रांत शर्मा सुरेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, दीपक पांडेय, विजय कुमार आदि के नेतृत्व में निकला विरोध मार्च एमजेके कालेज से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया.
यहां आयोजित नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए नीतेश मिश्र ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रुप से धांधली हो रहा है. बिहार में शिक्षा का स्तर बद से बदतर हो गया है. चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर इंटर ग्रेजुएशन का सभी में धांधली व्यापक रुप में है.
संदेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के दिशाहीनता के कारण हीं आज रिजल्ट खराब हुआ है. शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तिफा दे देना चाहिए. चंदन सिंह ने कहा कि इंटर परीक्षा में धांधली को लेकर पटना में प्रर्दशन कर रहे एआइएसएफ के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना सरकार के हताश को दर्शाता है. छात्र संगठन इसकी निंदा करता है.
अभिमन्यु राव ने कहा कि जिस तरह आठ लाख छात्रों को इंटर में फेल किया गया है. इससे जाहिर होता है कि शिक्षा मंत्री छात्र विरोधी है. आंदोलनकारी छात्रों ने इंटर कापियों का पुर्नमुल्याकंन कराने, समान स्कुल प्रणाली लागू करने एवं प्रतियोगीपरीक्षा के धांधली रोकने कीभी मांग की.
युवा राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना : नरकटियागंज. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को एक दिवसीय धरना प्रखंड परिसर में दिया. इसको संबोधित करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला.
युवा राजद के अध्यक्ष ताराकिशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय यह घोषणा किया गया था कि सरकार बनने पर विदेशों में जमा कालाधन लाकर हर व्यक्ति के खातें में पंद्रह लाख रुपया जाएगा. लेकिन किसी के खाते में रुपया नहीं आया. धरना की समाप्ति पर कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.
मौके पर राघवेंद्र पाठक, म. सगीर, कमलेश तिवारी, शेख भोला, सिमरिखा देवी, शकील अहमद, बिट्टु जायसवाल, घरभरन राम, विपिन यादव, सौरभ दूबे, संजय यादव, म. कलीम, म. अरमान अंसारी, ब्रिकिशोर सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें