32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोतिहारी में घने कोहरा के बीच वोट देने पहुंचे मतदाता, 42 हजार वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मोतिहारी में मौसम खराब है. घने कोहरा के बीच वोटर्स मतदान करने पहुंच रहे है. मौसम खराब रहने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम दिख रही है. घना कोहरा होने के कारण तीनों निकायों में मतदान काफी धीमी गति से हो रहा है.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला के तीन नगर निकायों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत सरकार के लिए मतदान हो रहा है. मौसम खराब रहने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम दिख रही है. घना कोहरा होने के कारण तीनों निकायों में मतदान काफी धीमी गति से हो रहा है. रक्सौल, चकिया और सुगौली नगर निकायों के कुल 70 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा तीनों निकायों के चेयरमैन एवं वायस चेयरमैन के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. रक्सौल के 25 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर मतदान जारी है. जिसके लिए 26 मतदान भवनों में 56 बूथ और चार चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहां कुल 42,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

42,693 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

42,693 मतदाताओं में 20,086 महिला 22,606 पुरुष और एक अन्य शामिल हैं. रक्सौल में मुख्य पार्षद पद के लिए 16, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 10 और 25 वार्डों के लिए 87 उम्मीदवारों के भाग्य का मतदाता फैसला करेंगे. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में 76 प्रत्याशी के अलावा मुख्य पार्षद के लिए 8, उपमुख्य पार्षद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 27,621 मतदाता करेंगे. जिसमें 13,034 महिला, 14584 पुरुष और 3 अन्य शामिल हैं. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 39 बूथ और दो चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

चकिया नगर परिषद् के 25 वार्डों में हो रहा मतदान

चकिया नगर परिषद् के 25 वार्डों में हो रहे चुनाव को लेकर 50 बूथ और छह चलंत मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. जहां कुल 34,957 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 16,579 महिला और 14,584 पुरुष शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रक्सौल, सुगौली और चकिया नगर निकायों को जोनल और सेक्टर में बांटकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. पेट्रोलिंग के लिए अलग टीम बनी हुई है. रक्सौल नगर परिषद् क्षेत्र से लगे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है. रक्सौल को 8, चकिया को 7 और सुगौली को छह सेक्टर में बांटा गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें