चकिया व रामगढ़वा में नये प्रखंड भवन पर खर्च होंगे 22 करोड़ रुपये
11 प्रखंडों में आइटी भवन निर्माण को मिली स्वीकृति
सभी नये भवनों में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत
हैं छह आइटी भवन
मोतिहारी : करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से प्रखंडों में आइटी केंद्र, दो नये प्रखंड भवन के अलावा मोतिहारी अभियंत्रण कॉलेज में बनेंगे अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन. प्रशासनिक भवन की स्वीकृति मिल चुकी है और इसके निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.
प्रशासनिक भवन के निर्माण पर खर्च होंगे करीब 40 करोड़. बिल्डिंग विभाग करायेगी इन भवनों का निर्माण. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चकिया और रामगढ़वा में नया प्रखंड कार्यालय भवन बनेगा.
इसमें अत्याधुनिक सुविधा के साथ इंटरनेट, एसी आदि की भी सुविधा भी मिलेगी. ऐसे एक प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण पर खर्च होंगे 11 करोड़. प्रखंड कार्यालय भवन की निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी.
इसके अलावा 11 प्रखंडों छौड़ादानो, आदापुर, चिरैया, पताही, मधुबन, पकड़ीदयाल, मेहसी, कल्याणपुर, अरेराज, पहाड़पुर और हरसिद्धि में आइटी भवन निर्माण प्रक्रिया को विभागीय स्तर स्तर पर स्वीकृति मिल गयी है. इसमें छह प्रखंड नक्सल प्रभावित है. टेंडर प्रति आइटी भवन पांच करोड़ 55 लाख की है जो लागत अन्य कार्य पूरा करने के साथ आठ से नौ करोड़ तक हो जायेगी. कार्यपालक अभियंता शरत चंद्र ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता होगी.
