सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है चीनी मिल की घटना : भाजपा
Advertisement
चीनी मिल गेट व अन्य स्थानों पर पुलिस कर रही कैंप
सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है चीनी मिल की घटना : भाजपा अपनी गलती छुपाने को छोड़े गये आंसू गैस के गोले निर्देश के बाद भी नहीं हुआ कमेटी का गठन मोतिहारी : चीनी मिल की घटना के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के संवेदनहीनता के कारण नरेश श्रीवास्तव और सुरज बैठा लोग […]
अपनी गलती छुपाने को छोड़े गये आंसू गैस के गोले
निर्देश के बाद भी नहीं हुआ कमेटी का गठन
मोतिहारी : चीनी मिल की घटना के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के संवेदनहीनता के कारण नरेश श्रीवास्तव और सुरज बैठा लोग आत्मदाह करने पर मजबूर हुए. जब सूचना पूर्व में प्रशासन को दे दी गयी थी तो मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अपनी गलती छुपाने के लिए हवाई फायरिंग, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया. भाजपा कार्यालय में विधायक प्रमोद कुमार, एमएलसी बब्लु गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आदि ने कहा कि महागंठबंधन सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. गन्ना किसानों का गरीब 12 करोड़ बकाया था. मेरे द्वारा 16 मार्च 2007 को विधान सभा में उठायी गयी,
जिसपर सरकार के सचिव ने कार्रवाई की. 16 जून 2011 को ईख आयुक्त की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ भुगतान हेतु समझौता हुआ, उसके बाद मिल मालिक उच्च न्यायालय चले गये. मामले में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्देश दिया गया, जिसमें जमीन बिक्री कर 20 प्रतिशत राशि मजदूरों को, 30 प्रतिशत प्रोबिडेंट फंड को, 30 प्रतिशत गन्ना किसानों को तथा 20 प्रतिशत राशि मिल चलाने में खर्च करना था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कमेटी गठित नहीं हुआ. विधायक श्री प्रमोद ने कहा कि 24 सितंबर 2014 को भी मामला उठाया गया. डीएम को सूचना दी गयी, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली और मजदूर आत्मदाह को विवश हुए. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी और किसानों का बकाया भुगतान करने, लोगों पर झूठा मुकदमा वापस करने के साथ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर लालबाबू प्रसाद, मार्तण्डेयनारायण सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement