ससुराल से तीन किलोमीटर की दूरी पर मिला रूपेश का शव
Advertisement
ससुराल के रास्ते में रूपेश का इंतजार कर रहे थे अपराधी
ससुराल से तीन किलोमीटर की दूरी पर मिला रूपेश का शव दो-तीन घंटे में वापस लौटने की बात कह निकला था घर से घर पर थी उसकी पत्नी फिर ससुराल जाने की क्या थी वजह मोतिहारी : गोविंदगंज के बलहा से कमलेश को साथ लेकर ससुराल जाने के लिए रूपेश शनिवार शाम करीब सात बजे […]
दो-तीन घंटे में वापस लौटने की बात कह निकला था घर से
घर पर थी उसकी पत्नी फिर ससुराल जाने की क्या थी वजह
मोतिहारी : गोविंदगंज के बलहा से कमलेश को साथ लेकर ससुराल जाने के लिए रूपेश शनिवार शाम करीब सात बजे घर से निकला. परिजनों से बोला था कि दो-तीन घंटे में वापस लौट आउंगा. ससुराल पहुंचने से पहले अपराधियों ने दोनों भाईयों को अपने कब्जे में कर मौत के घाट उतार दिया. रूपेश का शव उसके ससुराल राज कररिया से तीन किलोमीटर दूर बलुआ में 20 आरडी पुल के पास मकई के खेत से मिला. इसके कारण पुलिस ने सबसे पहले उसके ससुराल से हत्या की तहकीकात शुरू की.
ससुराल वालों से पुलिस ने पूछा कि रूपेश व कमलेश शनिवार की रात उनके घर पहुंचे थे या नहीं. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि दोनों उनके घर नहीं आये थे. उनके जवाब से स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने दोनों को बीच रास्ते में ही कब्जे में लेकर मौत के घाट उतार दिया. कमलेश व रूपेश के शव का पोस्टमार्टम कराने आये उसके चचेरे भाई आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की पत्नी ससुराल में ही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि रूपेश की पत्नी उसके घर पर थी तो वह ससुराल क्यों जा रहा था. हत्या के कारणों की तह तक जाने के लिए पुलिस को यह जानना जरूरी है. पुलिस को शक है कि कही साजिश के तहत पत्नी ने रूपेश को अपने मायके तो नहीं भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement