इस बार होली मे प्रेशर गन से बरसेगा का रंग
Advertisement
होली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक
इस बार होली मे प्रेशर गन से बरसेगा का रंग महंगाई पर भारी पड़ रहा होली का उमंग मोतिहारी : रंग व राग का त्योहार होली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. वास्तव में वसंत पंचमी के बाद से ही होली का मौसम शुरू हो जाता है. 13 मार्च को होली है. लिहाजा सभी […]
महंगाई पर भारी पड़
रहा होली का उमंग
मोतिहारी : रंग व राग का त्योहार होली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. वास्तव में वसंत पंचमी के बाद से ही होली का मौसम शुरू हो जाता है. 13 मार्च को होली है. लिहाजा सभी लोग होली की तैयारी मे लग चुके है. बाजार की रौनकता बढ़ गयी है. शहर के मीना बाजार, जानपुल, बलुआ, छतौनी, चांदमारी आदि बाजारों मे़ होली के सामान की दुकानें सज गयी हैं. होली उत्साह व उमंग का पर्व है. यही कारण है कि नोटबंदी की समस्या से उबरने के बाद व महंगायी बढ़ने के बाद भी लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा भीड़ पिचकारी व मुखौटा की दुकानों पर दिखी. वही किराना व रेडीमेड के दुकानों पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे गये. जिन किराना दुकानों पर अधिक भीड़ थी वहां ग्राहक अपने सामान की सूची दुकानदार को देकर अपना दूसरा काम करने चले जाते देखे गये.
प्रेशर गन की डिमांड बढ़ी: होली को लेकर शहर मे पिचकारी व मास्क की दुकानें शहर में खुब सजी हैं. चायनिज पिचकारी एक बार फिर बाजार में छा गये है. प्रेशर गन पिचकारी इस बार ज्यादा डीमांड है. प्रेशन गन पिचकारी की कीमत 150 से 700 रुपये तक है, इस पिचकारी कि विशेषता यह है कि रंग अधिक दूर तक जाता है. इसकी बनावट ऐके 47 व एके 56 कि तरह है. वही सामान्य पिचकारी की कीमत 10 से 200 रूपये तक है. वही दुकानों पर कई प्रकार की मास्क भी 10 से 100 रुपये तक उपलब्ध है. दुकानदार फिरोज आलम ने बताया कि झरने वाली पिचकारी की बिक्री खुब हो रही है.
कपड़ा दुकानों पर लगी भीड़, ऑफर का लाभ उठा रहे लोग : होली को लेकर कपड़ा दुकानों मे भाड़ी भीड़ देखने को मिली रेडीमेड दुकानों पर लोग कुर्ता व साड़ी की जम कर खरीदारी करते दिखे गये. वही शहर का मॉल मे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर दिये गये है. जिसका लाभ उठाने ग्राहक पीछे नही रह रहे है.
महंगाई बढ़ने के बाद भी की खरीदारी : होली को लेकर किराना दुकानों मे लोगों की भीड़ बढ गयी है. हालांकि किराना समान पीछले साल की तुलना मे महंगी है. फिर भी होली का उत्साह महंगायी पर भारी पड़ रही है. मैदा के कीमत मे 5 रुपये, चीनी मे 10, रिफाइंड मे 5, काजू मे 200 रुपये, किसमीस मे 60 रुपये प्रति किलों कीमत मे वृद्धि हुई है वही सरसों तेल की कीमत यथावत है. इसके बावजूद भी लोगों ने होली की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement