13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में छोटा भीम के साथ चलेंगे मोर्टार-लांचर

मोतिहारी : महंगाई की मार और बच्चों की जिद के बीच चार रोज पूर्व से बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. होली यहां 13 मार्च को मनाये जाने की तैयारी चल रही है. लेकिन महंगाई को ले कुछ लोग पर्व मनाने की खानापूर्ति कर रहे हैं, तो कुछ काजू, किसमिस, बादाम, अबीर, गुलाल […]

मोतिहारी : महंगाई की मार और बच्चों की जिद के बीच चार रोज पूर्व से बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. होली यहां 13 मार्च को मनाये जाने की तैयारी चल रही है. लेकिन महंगाई को ले कुछ लोग पर्व मनाने की खानापूर्ति कर रहे हैं, तो कुछ काजू, किसमिस, बादाम, अबीर, गुलाल की भरपूर खरीदारी कर रहे हैं. मीना बाजार के किराना व्यवसायी अशोक जी कहते हैं कि होली से जुड़े सामान के मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा वृद्धि हुई है. बावजूद इसके होली खुशियों का पर्व है. इसको ले थोड़ी ही सही हर कोई खरीदारी कर रहा है. पर्व को ले चना दाल, सूजी, मैदा, रिफाइन, सरसों तेल, हर्बल अबीर आदि की भी मांग ज्यादा है. पिचकारी के बाजार में मोर्टार-लांचर और बच्चों के बीच छोटा भीम पिचकारी की ज्यादा मांग है.

पिचकारी और बनावटी बाल से सजा बाजार : शहर के प्रमुख मंडी बलुआ, मीना बाजार, हेनरी बाजार के सड़क और दुकानों पर आधुनिक ढंग के पिचकारी व बनावटी बाल की भी दुकान सजी है. पानी टंकी मेन रोड स्थित अन्नपूर्णा के रामेश्वर साह कहते हैं कि इस बार बाजार में टैंकर पिचकारी, छोटा भीम, मोर्टार-लांचर, छतरीगन, डोरेमल, टॉयलेट पिचकारी आदि बाजार में नया है. छोटा भीम, मोर्टार व टैंकर पिचकारी के अलावा मुर्गा बाल, बाल चोटी, हाफ बाल, प्लास्टिक चेहरा आदि की ज्यादा मांग है. इधर गेलार्ड के संचालक अशोक जी कहते हैं कि खोया के मालपुआ की होली में मांग अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें