27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 12 चौकीदारों पर गिरेगी निलंबन की गाज

मोतिहारी : राबबंदी में लापरवाही को ले वरीय अधिकारियों के बाद चौकीदारों पर भी कार्रवाई आरंभ हो गयी है. इस लापरवाही को ले जिले के करीब 14 चौकीदारों पर कभी भी गिर सकती है निलंबन की गाज. कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार […]

मोतिहारी : राबबंदी में लापरवाही को ले वरीय अधिकारियों के बाद चौकीदारों पर भी कार्रवाई आरंभ हो गयी है. इस लापरवाही को ले जिले के करीब 14 चौकीदारों पर कभी भी गिर सकती है निलंबन की गाज. कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के शराब बंदी अभियान में शिथिलता को ले मुफसिल थाना के दारोगा किशोरी चौधरी पूर्व में निलंबित हो चुके है. वहीं एसपी से भी शराब को ले सरकार द्वारा जवाब-तलब किया गया है.

इधर स्थानीय स्तर पर शिथिलता को ले 14 चौकीदारों को चिन्हित किया गया है. इसमें मुफसिल, छौड़ादानो, सुगौली, कोटवा, तुरकौलिया, पीपराकोठी, चिरैया आदि थाना के ज्यादा चौकीदार हैं. इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है. कोटवा, पकड़ीदयाल, केसरिया आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब बरामदगी हाल ही में हुई है. ऐसे में सरकार इस बात को लेकर भी गंभीर है कि नेपाली शराब व विदेशी शराब रोक के बाद कैसे आ रहा है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की कार्यशैली की भी जांच की जा रही है कि इस धंधे में किसी मिलीभगत है. सिर्फ शराबी को पकड़ना और भारी मात्रा में शराब आना व होम डिलेवरी सिस्टम पर सरकार की नजर है. क्योंकि सीएम की यात्रा के दौरान विधायकों ने इस सवालों को उठया था, उसके बाद से कारवाई में तेजी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें