मोतिहारी : राबबंदी में लापरवाही को ले वरीय अधिकारियों के बाद चौकीदारों पर भी कार्रवाई आरंभ हो गयी है. इस लापरवाही को ले जिले के करीब 14 चौकीदारों पर कभी भी गिर सकती है निलंबन की गाज. कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के शराब बंदी अभियान में शिथिलता को ले मुफसिल थाना के दारोगा किशोरी चौधरी पूर्व में निलंबित हो चुके है. वहीं एसपी से भी शराब को ले सरकार द्वारा जवाब-तलब किया गया है.
इधर स्थानीय स्तर पर शिथिलता को ले 14 चौकीदारों को चिन्हित किया गया है. इसमें मुफसिल, छौड़ादानो, सुगौली, कोटवा, तुरकौलिया, पीपराकोठी, चिरैया आदि थाना के ज्यादा चौकीदार हैं. इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है. कोटवा, पकड़ीदयाल, केसरिया आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब बरामदगी हाल ही में हुई है. ऐसे में सरकार इस बात को लेकर भी गंभीर है कि नेपाली शराब व विदेशी शराब रोक के बाद कैसे आ रहा है.