13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने को प्रशिक्षण

मोतिहारीः स्थानीय नगर भवन में स्वीप योजना के तहत ढाका, रक्सौल व मोतिहारी अनुमंडल के प्रखंड समन्वयक के द्वारा प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने किया. उन्होंने […]

मोतिहारीः स्थानीय नगर भवन में स्वीप योजना के तहत ढाका, रक्सौल व मोतिहारी अनुमंडल के प्रखंड समन्वयक के द्वारा प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने किया.

उन्होंने प्रेरकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी प्रेरणा बनकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है. सभी को मत का महत्व समझना चाहिए. आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच मतदान की उपयोगिता व उसके महत्व को समझाएं. प्रशिक्षण के दौरान प्रेरकों को यह दिशा निर्देश दिया गया कि जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनवाने में उनका सहयोग करें.

उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा ने कहा कि पिछले विधान सभा के चुनाव में केसरिया में महज 34 प्रतिशत मतदान हुआ. यह चिंता का विषय है. दिल्ली में जहां 70 प्रतिशत मतदान होता है वहीं हम यहां पिछड़ रहे हैं. हमें मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना होगा और जन-जन तक यह बात पहुंचानी होगी कि मतदान करना अत्यंत आवश्यक है और लोगों का यह जन्म सिद्ध अधिकार है. इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रभु बैठा, एसआरजी प्रेम चंद्र राम, कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, ओनम सिंह,पूनम कुमारी, कृष्णा कुमारी, विजय जेकब, प्रशिक्षक के रूप में उपेंद्र कुमार दूबे, उमेश राय, रंधीर कुमार, सचिन कुमार, उषा कुमारी ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel