अपहृत छात्र का छट्ठे दिन भी नहीं मिला सुराग
Advertisement
पिता के मोबाइल पर आयी संदिग्ध नंबर से कॉल
अपहृत छात्र का छट्ठे दिन भी नहीं मिला सुराग मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से अपह्त नवोदय विद्यालय के छात्र संजीत राज का छठ्ठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. उसके परिजन काफी परेशान हैं. पुलिस भी अबतक इस मुकाम पर नहीं पहुंची है कि संजीत की गुमशुदगी के पीछे वजह क्या है. वह […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से अपह्त नवोदय विद्यालय के छात्र संजीत राज का छठ्ठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. उसके परिजन काफी परेशान हैं. पुलिस भी अबतक इस मुकाम पर नहीं पहुंची है कि संजीत की गुमशुदगी के पीछे वजह क्या है. वह परिजनों को बताये बिना कहीं चला गया है या फिर उसका अपहरण हुआ है. हालांकि परिजन अपहरण की आशंका को लेकर भयभीत है. शनिवार को संजीत के पिता रूपनारायण राय के पास एक अंजान नंबर से मिस कॉल आया. उन्होंने कॉल बैक किया तो फोन रीसिव नहीं हुआ. उन्होंने मिसकॉल वाले नंबर से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने उस नंबर की पड़ताल की तो लोकेशन कर्नाटक का निकला. इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि उस मोबाइल नंबर पर फोन किया गया. फोन तो रीसिव हुआ,
लेकिन सामने से काई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है. बताते चले कि संजीव लखौरा के गोढिया गांव निवासी रूपनारायण राय का पुत्र है. रूपनारायण पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. 26 दिसंबर को संजीत स्कूल से छुट्टी लेकर अरेराज अपने दोस्त की जन्मदिन में गया. वापस बलुआ टाल अपने घर आया. वहां से गांव जाने के लिए निकला, उसके बाद से लापता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement