अपराध. जमानत पर छूट कर आया था घर
Advertisement
हनुमानगढ़ी में युवक की गला दबा कर हत्या
अपराध. जमानत पर छूट कर आया था घर मोतिहारी : शहर के हनुमानगढी मुहल्ला के 30 वर्षीय मो नूर आलम की गला दबा व ईट-पत्थर से सिर कूच हत्या कर दी गयी. उसका शव हनुमानगढी कब्रिस्तान के पास एक निर्माणाधीन मकान से मंगलवार की शाम बरामद हुआ. घटना स्थल से सकड़ो पीस एभील व ऐेनाफोटेन […]
मोतिहारी : शहर के हनुमानगढी मुहल्ला के 30 वर्षीय मो नूर आलम की गला दबा व ईट-पत्थर से सिर कूच हत्या कर दी गयी. उसका शव हनुमानगढी कब्रिस्तान के पास एक निर्माणाधीन मकान से मंगलवार की शाम बरामद हुआ. घटना स्थल से सकड़ो पीस एभील व ऐेनाफोटेन की सूई, स्माइक की खाली पुडि़या व माचिस की जली हुई तिल्ली मिली है. नूर आलम चोरी के आरोप में जेल गया था. रविवार को जमानत पर बाहर निकला था. इस घटना में पुलिस ने शक के आधार पर हनुमानगढ़ी चमरपट्टी के सिकंदर राम को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि परिजन पैसे की लेन-देन में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है. मृतक के भाई मो कैशर ने हत्या का आरोप हनुमानगढी के रेयाजुल पर लगाया है.
उसने बताया कि चोरी के आरोप में रेयाजुल के साथ नूर आलम जेल गया था. रेयाजुल की जमानत पहले हो गयी. उसी ने पैसा खर्च कर नूर आलम की जमानत करायी थी. उसने बताया कि नूर आलम रविवार को जेल से निकल घर आया. उसने बताया था कि रेयाजुल के पास उसका सात हजार नकद व एक एलइडी टीवी है. उससे पैसा व टीवी लेने के लिए छोटे भाई मो कैशर को साथ चलने के लिए कहा था. दोनों भाई रेयाजुल के घर सोमवार को जाने वाले थे, लेकिन किसी काम से कैशर नहीं जा सका. नूर आलम सोमवार की सुबह करीब 11 बजे रेयाजुल के पास जाने के लिए घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं घर नहीं लौटा. मंगलवार की शाम उसका शव हनुमानगढी कब्रिस्तान के पास एक निर्माणाधीन मकान के कमरे से बरामद हुआ. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोगा विजय कुमार सिन्हा व संजीव कुमार ने घटन स्थल पर पहुंच छानबीन की. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
सिकंदर को नूर आलम के हत्या की थी जानकारी : सिकंदर राम को यह पता था कि नूर आलम की हत्या हो चूकी है, लेकिन उसके घर वालों को उसने सोमवार को जानकारी नहीं दी. मंगलवार की दोपहर मुहल्ले के लोगों ने पूछ रहा था कि क्या नूर आलम का शव दफना दिया गया. लोगों को उसकी बाते सूनकर आश्चर्य हुआ. उससे पूछा गया कि तूमको कैसे पता कि नूर आलम मर गया है तो उसने बताया कि उसका शव कब्रिस्तान के पास एक मकान में सोमवार की शाम को देखा था. इसको लेकर सिंकदर राम को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है.
निर्माणाधीन मकान से शव बरामद
सोमवार की सुबह घर से निकला था पैसा वापस लेने
अपने दोस्त रेयाजुल को दिया था सात हजार व टीवी
रेयाजुल पर हत्या की आशंका, हिरासत में एक संदिग्ध
घटनास्थल से नशीली दवाएं व स्मैक की पुड़िया बरामद
घटनास्थल स्माइकरों का बताया जा रहा अड्डा
हनुमानगढी कब्रिस्तान के पास जिस निर्माणाधीन मकान से मो नूर आलम का शव बरामद हुआ है, वह निर्माणाधीन मकान स्माइकरों का अड्डा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान केसरिया के किसी व्यक्ति का है. स्माइक सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए नशेड़ी कई बार मकान के ग्रील का ताला तोड़ चुके है. मकान मालिक जब भी आते है नया ताला लगाते है. उनके जाने पर ताला तोड़ उसमें स्माइक, शराब सहित अन्य नशीला पदार्थ का सेवन नशेड़ी करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement