शशिकांत का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा
Advertisement
संग्रामपुर में पाक पीएम का पुतला दहन करते नवयुवक सेना के कार्यकर्ता ़
शशिकांत का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा मोतिहारी : पूरे विश्व के लिए शांति अनिवार्य है. भारत वर्ष में शांति के साथ यहां की आबादी को विश्व में शांति की अपेक्षा है. लेकिन पाकिस्तान ने उग्रवाद के बल पर पूरे विश्व को अशांत कर रखा है. इतना ही नहीं किशोर नौजवानों को उग्रवाद को प्रायोजित […]
मोतिहारी : पूरे विश्व के लिए शांति अनिवार्य है. भारत वर्ष में शांति के साथ यहां की आबादी को विश्व में शांति की अपेक्षा है. लेकिन पाकिस्तान ने उग्रवाद के बल पर पूरे विश्व को अशांत कर रखा है. इतना ही नहीं किशोर नौजवानों को उग्रवाद को प्रायोजित तरीके से पाकिस्तान बढ़ावा दे रहा है. यहां तक ही धैर्यवान भारत से प्रेम रखने वाले नवाज सरीफ भी आज गद्दी के लोभ में भारत के नवजवानों का प्राण ले रहे हैं. उग्रवाद की बीज बोने वाला पाकिस्तान आज खुद नाश के कगार पर पहुंच गया है. उक्त बातें पराम्बा शक्ति पीठ के योगी राज शक्ति शरणानंद सरस्वती चंचल बाबा ने कही. मंगलवार को प्रेसवार्त्ता के दौरान उन्होंने विश्व शांति चेतना पर अपना विचार प्रकट कर लोगों को संदेश दिया. कहा कि हमेशा ही भारत की भूमि पर विश्व के कल्याण एवं अमन चैन का पाठ एवं यज्ञ हुआ है.
लेकिन आज के परिपेक्ष्य में पाकिस्तान के उग्रवादी रवैया को देख कर भारतवासियों को जागने की जरूरत है.कहा कि चम्पारण अरेराज के बभनौली निवासी अमर शहीद शंशिकांत के बलिदान से देश के नौजवानों को सीख लेने की जरूरत है. कहा कि अगर अमन चैन सुख व शांति चाहते हो तो राष्ट्र की लिए जान देना सीखो. उन्होनें कहा कि आज ईश्वर व प्रकृति दोनों ही अत्याचार, अन्याय एवं उग्रवाद पर चिंतित है. भले ही देर होगी लेकिन उग्रवाद की इस लड़ाई में भारत का प्रयास विश्व में शांति की स्थापना करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement