मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चार प्रखंडों के पांच गांवों में नल योजना चालू होगी. इन गांवों के घरों में नल लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. 31 मार्च 17 तक पांच गांवों के सभी घरों में नल लग जायेगा. इस योजना में सबसे पहले उन्हीं गांवों में नल लगाया जा रहा है, जहां पूर्व के वाटर पाइप लाइन लगाया गया है. स्थानीय पीएचइडी कार्यालय की माने तो जल-नल योजना के तहत सबसे पहले चार प्रखंडों के पांच गांवों में 4005 घरों में नल लगाने का काम शुरू हो गया हे.
चयनित गांवों में अरेराज प्रखंड के रामपुर छपकहिया, पहाड़पुर के उत्तरी पहाड़पुर, मोतिहारी मधुबनी घाट, सुगौली के श्रीपुर तथा मोतिहारी में ढेकहां उत्तरी गांव में नल लगाया जा रहा है. रामपुर छपकहिया में 626 घरों में नल लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 185, पहाड़पुर में 766 में 185, मधुबनीघाट में 761 में 71, श्रीपुर में 652 में 54 तथा ढेकहां उत्तरी में 1200 में 90 घरों में नल लग चुका है. शेष को 31 मार्च 17 तक पूरा कर लेना है. अब तक चार हजार पांच घर के विरुद्ध 446 घरों में नल लगाया जा चुका है.