होम डिलेवरी करने जा रहा कार्तिक ज्ञानबाबू चौक से धराया
Advertisement
शहर में अंग्रेजी व नेपाली शराब के साथ तीन गिरफ्तार
होम डिलेवरी करने जा रहा कार्तिक ज्ञानबाबू चौक से धराया हेनरी बाजार से नेपाली सौफी शराब के साथ दो गिरफ्तार मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक व हेनरी बाजार से अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी पकड़े गये. ज्ञानबाबू चौक से अंग्रेजी शराब की छह बोलत के साथ कार्तिक प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है. वह […]
हेनरी बाजार से नेपाली सौफी शराब के साथ दो गिरफ्तार
मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक व हेनरी बाजार से अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी पकड़े गये. ज्ञानबाबू चौक से अंग्रेजी शराब की छह बोलत के साथ कार्तिक प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है. वह गांधी नगर रमना मुहल्ला का रहने वाला है. उसके पास से हरियाणा मेड रॉयल स्टेज का छह बोलत बरामद हुआ है. वहीं हेनरी बाजार चौक से 20 पीस नेपाल सौफी शराब की बोलत के साथ चिकपट्टी के मकबूल कुरैसी व केसरिया कढान के अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि कार्तिक प्रसाद साइकिल से शराब की होम डिलेवरी करने जा रहा था. इस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देख वह साइकिल छोड़ नाला में छलांग लगा दिया.पुलिस जवानों ने नाला से निकाल उसके झोले की तलाशी ली तो शराब का बोतल बरामद हुआ. वहीं हेनरी बाजार से नेपाली सौफी शराब के साथ पकड़े गये दोनों कारोबारियों ने स्वीकार किया है कि शहर में शराब की सप्लाई करने का धंधा करते है. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, नाका एक प्रभारी विजय कुमार सिंहा सहित अन्य शामिल थे.
गिरफ्तार तीनों कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement