Advertisement
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना अंतर्गत केसरिया-साहेबगंज राज्य राजमार्ग से एक साइकिल पर सवार एक पति-पत्नी की सोमवार सुबह अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. केसरिया थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतकों में गुलटेन सहनी (45) और उनकी पत्नी […]
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना अंतर्गत केसरिया-साहेबगंज राज्य राजमार्ग से एक साइकिल पर सवार एक पति-पत्नी की सोमवार सुबह अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. केसरिया थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतकों में गुलटेन सहनी (45) और उनकी पत्नी माया देवी (40) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि यह दंपत्ति साइकिल पर सवार होकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने सत्तर घाट जा रहे थे. तभी केसरिया चौक के समीप एक वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दीपक ने बताया कि इस हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement