27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो पर बेहोश मिली लड़की से हुआ गैंग रेप

अपराध. ढाका से तीन बदमाशों ने किया था अगवा मोतिहारी : छतौनी के बंगाली कॉलोनी से बोलेरो पर बेहोशी की हालत में मिली लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. उसको ढाका आजाद चौक से बोलेरो सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अगवा किया, उसके बाद कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिला […]

अपराध. ढाका से तीन बदमाशों ने किया था अगवा

मोतिहारी : छतौनी के बंगाली कॉलोनी से बोलेरो पर बेहोशी की हालत में मिली लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. उसको ढाका आजाद चौक से बोलेरो सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अगवा किया, उसके बाद कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिला बेहोश कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. होश में आने पर पीडि़ता ने पुलिस को बयान दिया है. उसमें मुफस्सिल सिरसा के मो नसीम के अलावा प्रमोद सहनी व एक अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस ने लड़की की रिकवरी के समय ही बोलेरो चालक मो नसीम को गिरफ्तार कर लिया था. पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि उसकी मेडिकल जांच होगी. उसके कपड़े को जब्त किया गया है. कपड़े को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि उसके साथ गैंग रेप हुआ है या नहीं. पूरी घटना में आश्चर्य की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना की सूचना के बाद भी परिजन अपनी लड़की का हालचाल जानने नहीं पहुंचे.फिलहाल उसका एक मुंहबोला भाई उसके साथ है.
इधर प्राथमिकी के अनुसार, ढाका रक्सा रहिमपुर की 19 वर्षीया लड़की दोपहर 12 बजे बहन के पास जाने के लिए घर से निकली. बहन के पास पहुंची तो उसके घर में ताला बंद था. काफी देर तक इंतजार के बाद भी बहन नहीं आयी.करीब पांच बजे घर वापस आने के लिए बस पकड़ने ढाका आजाद चौक पहुंची. दस मिनट बाद उजले रंग की बोलेरो नंबर बीआर05एच/4546 पास आकर रुकी.
उसमें से तीन लोग उतरे व मुंह दबा जबरन बोलेरो में बैठा लिया. विरोध करने पर रास्ते में बेरहमी से पीटा. डरा-धमका कर कोल्डड्रिंक पिलायी. कुछ देर बाद बेहोश हो गयी. होश आया तो खुद को सदर अस्पताल में पाया. प्राइवेट पार्ट में काफी दर्द हो रहा था. पीडि़ता का कहना है कि उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया है.
लव मैरेज से परिजन हैं खफा : लड़की ने पांच साल पहले एक युवक से लव मैरेज की थी. उसके साथ शहर के खुदानगर मुहल्ला में किराये के मकान रहते हुए आइसक्रीम फैक्टरी में पांच हजार के मानदेय पर काम करती थी.
यह बात पुलिस तहकीकात में सामने आयी है. पुलिस ने अनुसार, जब लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं लिया.यहां तक की आने से इंकार भी कर दिया. पुलिस को परिजनों से ही खबर मिली कि पांच साल पहले उसने घर से भाग एक युवक से शादी कर ली है. हालांकि लड़की लव मैरेज की बात से इंकार कर रही है.
क्या है घटना : छतौनी बंगाली कॉलोनी के पास शाम करीब सात बजे जाम लगा था. उस जाम में एक बोलेरो फंसा हुआ था. उसमें सवार एक लड़की हाथ-पांव पटक रही थी. स्थानीय लोगों की नजर उस लड़की पर पड़ी तो बोलेरो को घेर लिया. उसमें सवार दो बदमाश भाग निकले, जबकि चालक मो नसीम पकड़ा गया. बेहोशी की हालत में लड़की को देख लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस को बुला दोनों को सौंप दिया. छतौनी पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
शोर करने पर मारपीट
नशीला ड्रिंक पिला किया बेहोश
होश में आने पर लड़की ने कहा, तीनों ने किया दुष्कर्म
कपड़ा जब्त, होगी एफएसएल जांच
महिला थाना में प्राथमिकी, तीन पर लगाया आरोप
बोलेरो चालक मो नसीम मौके से गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें