अनदेखी. बीडीओ व बीइओ के निर्देश को मानने से िकया इनकार
Advertisement
आदेश नहीं मानते एचएम
अनदेखी. बीडीओ व बीइओ के निर्देश को मानने से िकया इनकार आदापुर : प्रखंड क्षेत्र के गम्हरीया कला मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में वार्ड सदस्य को मानने से इनकार कर रहे है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के पत्रांक 269 दिनांक […]
आदापुर : प्रखंड क्षेत्र के गम्हरीया कला मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में वार्ड सदस्य को मानने से इनकार कर रहे है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के पत्रांक 269 दिनांक 12 सितबंर के पत्र में बीइओ द्वारा प्रधान शिक्षक को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य होंगे. लेकिन प्रधान शिक्षक मो0 आरिफ 19 सितंबर को बीइओ का पत्र प्राप्ति होने के बाद अब तक शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुला रहे हैं और जानबुझ कर राजनीति कर रहे हैं.
कहते हैं बीडीओ
प्रभात रंजन, बीडीओ, आदापुर : पंचायत के वार्डों का परिसिमन करने का अधिकार उन्हे नहीं है. परिसिमन चुनाव आयोग द्वारा किया जाना है. मुझे इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ था. लेकिन उसी वार्ड का वार्ड सदस्य विद्यालय शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनेगा, जिस वार्ड का वार्ड सदस्य इससे पूर्व में उस विद्यालय का अध्यक्ष रहा है.
मध्य विद्यालय गम्हरीया कला पूर्व से वार्ड नंबर- पांच के क्षेत्राधीन है. पिछले चुनाव में इस वार्ड से शोभा देवी वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुयी है. लेकिन प्रधान शिक्षक शोभा देवी को शिक्षा समिति का अध्यक्ष नहीं बनाकर वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य मदन महतो को अध्यक्ष बनाना चाह रहे है. इसको लेकर वार्ड 7 के अध्यक्ष मदन महतो के द्वारा बीडीओ व बीइओ को पत्र दिया गया है. हालांकि आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा वार्ड पांच के अध्यक्ष व वार्ड सदस्य को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नहीं करने का कोई पत्र नहीं दिया गया है.
बावजूद शिक्षक द्वारा शिक्षा समिति का गठन नहीं किया जा रहा है. इधर, वर्तमान मुखिया संगीता देवी पिछले बार उक्त पंचायत की पंचायत समिति सदस्य थी और उस दौरान बीडीओ को दिये एक लिखित आवेदन में उन्होने माना है कि उक्त विद्यालय वार्ड 5 के क्षेत्राधीन है. बावजूद प्रधान शिक्षक अपने स्तर से मामले को लटकाये हुये है. इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बरकार है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि वहां पांच और सात वार्ड में होने की बात कही जा रही है.
लेकिन परिसिमन करने का अधिकार न शिक्षक को है और ना मुझे. ऐसे में पूर्व से जिस वार्ड में विद्यालय है. वहीं का वार्ड सदस्य पदेन अध्यक्ष होगा. उन्होंने बीआरपी मो0 हारूण को निर्देश दिया कि वे कल ही जाकर वार्ड 5 के अध्यक्ष को शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करे. इस संबंध में प्रधान शिक्षक मो0 आरिफ का पक्ष जानने के लिए दर्जनों बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इधर, दोनों पक्षों में बीइओ, बीडीओ व सीओ को आवेदन देकर शिक्षा समिति अध्यक्ष मनोनीत करने की मांग की है.
व्यस्त दिनचर्चा में सुधार से ही बचा जा सकता है बीमारियों से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement