Advertisement
सुगौली में दो गुटों में भिड़ंत, 12 जख्मी
मोितहारी.सुगौली में दो गुटों में िहंसक झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. दोनों गुटों के लोगों ने एक-दसूरे पर हमला कर िदया. इसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुये हैं. घायलों में अपर समाहर्ता अरशद अली, सदर एसडीओ रजनीश लाल व डीएसपी पंकज कुमार रावत शािमल हैं. डीएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी […]
मोितहारी.सुगौली में दो गुटों में िहंसक झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. दोनों गुटों के लोगों ने एक-दसूरे पर हमला कर िदया. इसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुये हैं. घायलों में अपर समाहर्ता अरशद अली, सदर एसडीओ रजनीश लाल व डीएसपी पंकज कुमार रावत शािमल हैं.
डीएसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी है. वहीं, सूचना िमलने के बाद एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय समेत िवभिन्न प्रशासनिक अिधकारी मौके पर पहुंच गये हैं. बताया जाता है िक िस्थति को िनयंत्रण में करने के िलए पुिलस की ओर से हवाई फायरिंग की गयी है. वहीं, गुस्साये एक गुट के लोगों ने मोितहारी-बेितया मुख्य सड़क को छपवा को पास जाम कर िदया है. सड़क पर टायर जला कर डाल िदये गये हैं.
इधर, एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने देर शाम बताया िक हल्की झड़प हुई थी, िजसे काबू में कर िलया गया है. अब िस्थति सामान्य है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार िकया है. एडीजी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है. मौके पर एडीजी के अलावा मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुनील कुमार, चंपारण रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद, डीएम अनुपम कुमार व एसपी िजतेंद्र राना सहित िजला प्रशासन के तमाम अिधकारी मौजूद हैं. िजले के िवभिन्न थानों की पुिलस को भी सुगौली भेजा गया है.
जानकारी के मुतािबक एक गुट के लोग जुलूस िनकाल रहे थे. इसी बीच दूसरे गुट के लोगों की ओर से उस पर पथराव िकये जाने की बात सामने आयी. इसके बाद जुलूस िनकाल रहे लोग भड़क गये और दोनों गुटों के लोग आपस में िभड़ गये. दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. बताते हैं िक एक गुट के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इससे गुस्साये दूसरे गुट के लोगों ने सड़क िकनारे की चार-पांच झोपड़ियों में आग लगा दी. जुलूस के िलए तैनात पुिलस बल की ओर से मामले की जानकारी वरीय अिधकािरयों को दी गयी, तो मौके पर अपर समाहर्ता अरशद अली, सदर एसडीओ रजनीश लाल व डीएसपी पंकज कुमार रावत मौके पर पहुंचे. अिधकािरयों नेे दोनों गुटों के लोगों को समझाने की कोिशश की, लेिकन कोई मानने के िलए तैयार नहीं था.
िस्थति को संभालने के दौरान अपर समाहर्ता, एसडीओ व डीएसपी जख्मी हो गये. तीनों अिधकािरयों का उनके आवास पर इलाज िकया जा रहा है.
एक गुट के लोगों ने डीएसपी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान छपवा के पास मोितहारी- बेितया सड़क को जाम कर िदया गया. सड़क पर टायर जला कर डाल िदये गये. इधर, घटना की सूचना जैसे ही वरीय अिधकािरयों को िमली तुरकौिलया में कैंप कर रहे एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय, आइजी सुनील कुमार व डीआइजी गोपाल प्रसाद मौके के िलए रवाना हो गये. इनके साथ डीएम अनुपम कुमार व एसपी िजतेंद्र राना भी मौके पर पहुंच गये. देर रात िस्थति सामान्य थी, लेिकन तनाव बना हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement